मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में 4 भैंसों की हुई चोरी, चोरों ने लगाई लाखों की चपत, पुलिस ने ऐसे लगाया पता - MORENA 4 BUFFALOES STOLEN

मुरैना के डोमपुरा गांव में चोर लाखों रुपए की चार भैंस चुरा ले गए. पुलिस ने भैंसों को बरामद कर लिया है.

MORENA 4 BUFFALOES STOLEN
मुरैना में 4 भैंसों की हुई चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 15, 2024, 9:59 PM IST

Updated : Dec 15, 2024, 10:12 PM IST

मुरैना: जिला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोमपुरा गांव से 27-28 नवंबर की रात अज्ञात चोर दो युवकों को बंधक बनाकर ढाई लाख कीमत की चार भैंस चोरी कर ले गए थे. कुछ दूर जाकर युवकों को छोड़ गए थे. पुलिस ने उन्हें बीती रात नूराबाद थाना क्षेत्र के हटूपुरा और घुरैया वसई के बीच एक गांव से बरामद किया है. बताया जाता है कि चोर पुलिस को देखकर भैंस छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने बरामद भैंसो को सिविल लाइन थाने लाकर बांध दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मुरैना में भैंस चुरा ले गए चोर

27-28 नवंबर 2024 की रात डोमपुरा में रहने वाले राकेश जाटव के घर के बाहर ढाई लाख रुपए कीमत की बंधी चार भैंस को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. भैंस चोरी के साथ-साथ बदमाश अपने साथ भैंसों के पास सो रहे दो युवकों को बंधक बनाकर ले गए, लेकिन बदमाश कुछ दूर जाकर युवकों की मारपीट कर उनको छोड़ गए? इसके बाद सुबह जब ग्रामीणों ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया और तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए अपने मुखबिर को सक्रिय किया.

मुरैना में 4 भैंसों की हुई चोरी (ETV Bharat)

पुलिस ने बरामद की 4 भैंस

शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि नूराबाद थाना क्षेत्र के हटूपुरा और घुरैया वसई गांव के बीच पढ़ने वाले गांव में भैंस देखी गई है. सूचना पर पुलिस टीम ने देर रात पुलिस फोर्स के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर छापा डाला, तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग निकले. पुलिस टीम ने मौके से चार भैंस बरामद की है और उन्हें लाकर थाना परिसर में बंधवा दिया गया. भैंस मालिक राकेश जाटव के आने के बाद रविवार शाम को पुलिस ने भैंस सौंप दी है.

पुलिस को देख भैंस छोड़ फरार हुए चोर

चोरी के इस मामले में पीड़ित परिवार 3 बार पुलिस अधीक्षक से मिल चुका था और फिर से आंदोलन की तैयारी कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने भैंस बरामद कर ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कर दिया. इस मामले में डीएसपी हेड क्वार्टर विजय भदौरिया ने बताया कि बीते दिनों चोर डोमपुरा से चार भैंस चोरी कर ले गए थे. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी. बीती रात मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने हातुपुरा गांव के पास दबिश दी, तो पुलिस को देख चोर भैंस छोड़ फरार हो गए. पुलिस ने चारों भैंसों को बरामद कर लिया है.

Last Updated : Dec 15, 2024, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details