मुरैना।चंबल-अंचल के मुरैना जिले में मंगलवार सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही बीजेपी-कांग्रेस व बसपा सहित तीनों पार्टियों के प्रत्याशी नजरबंद कर लिए गए हैं. पुलिस कस्टडी में बैठे कांग्रेस प्रत्याशी ने दो लाख से अधिक वोटों से जीतने का दावा भी किया है. वहीं बसपा प्रत्याशी ने सत्ता पक्ष पर पद का दुरुपयोग करने की बात कहते हुए शहर में मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी-कांग्रेस और सपा प्रत्याशी नजरबंद
मंगलवार को सुबह 7 बजे से मतदान के तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदान शुरू होते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर, कांग्रेस प्रत्याशी नीटू उर्फ सत्यपाल सिंह सिकरवार व बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग को नजरबंद कर लिया गया है. तीनों प्रत्याशियों को पुलिस अभिरक्षा में पुलिस लाइन में बिठाया गया है. हालांकि इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर बीएसपी व कांग्रेस प्रत्याशी से पूरे आधे घंटे बाद पहुंचे थे. बीजेपी प्रत्याशी को लेट होते देख बसपा व कांग्रेस प्रत्याशी ने जमकर सत्ता पक्ष पर आरोप लगाए.
कांग्रेस प्रत्याशी ने 2 लाख वोटों से जीतने का किया दावा
कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि, 'सत्ता का अपना रुतबा होता है, घमंड होता है. उनको समय पर आ जाना चाहिए. अगर सत्ता पक्ष का उम्मीदवार समय पर आ जाये तो फिर उसका रूतबा ही क्या रहेगा. विपक्ष को लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है. प्रशासन ने एक व्यवस्था बनाई है. इस व्यवस्था के तहत तीनों प्रत्याशियों को नजरबंद किया गया है. मैंने प्रशासन की कोई शिकायत नहीं की है. सारा काम जनता व भगवान पर छोड़ दिया है. भगवान सबके साथ न्याय करते हैं, मेरे साथ भी करेंगे, जो होगा अच्छा होगा. मैं 2 लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीत रहा हूं,'