मुरैना: जिले की जौरा तहसील से एक नाबालिग छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है. घर से नवोदय विद्यालय जाने के लिए निकला छात्र शहर के बस स्टैंड से लापता हो गया. परिजन के काफी खोजबीन करने के बाद जब वह नहीं मिला तो उन्होंने अपहरण की आशंका जताते हुए अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किये, जिसमें छात्र जौरा बस स्टैंड के कुछ दूर तक दिखाई दिया, लेकिन आगे के फुटेज में कहीं नजर नहीं आया. पुलिस तलाशी अभियान में जुट गई है.
बस स्टैंड से अचानक हुआ गायब
मुरैना के पोरसा कस्बा निवासी एक शिक्षक का 15 वर्षीय बेटा जौरा नवोदय विद्यालय में कक्षा 10वीं का छात्र है. 15 दिसंबर को वह घर आया हुआ था. मंगलवार को वापस अपने विद्यालय जाने के लिए निकला था. वह जौरा बस स्टैंड गया, जहां उसके जीजा मिले, उसने उन्हें खाने का टिफिन दिया. दरअसल, उसकी एक बहन अस्पताल में भर्ती थी, उसी के लिए खाना लेकर गया था. उसके जीजा ने उससे कहा की वह उसे बस में बैठा देते हैं, लेकिन खुद बैठ जाने की बात कहकर उसने मना कर दिया.
अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज
शाम को परिजन ने जौरा नवोदय विद्यालय में फोन लगाकर छात्र के पहुंचने की बात पूछी, तो पता चला की वह स्कूल नहीं पहुंचा है. इसके बाद परिजन ने उसकी तलाश शुरू की. रात भर खोजबीन करने के बाद जब वह नहीं मिला तो परिजन दोपहर में कोतवाली थाना पहुंचे और अपहरण की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज करके छात्र की तलाश शुरु कर दी.