बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेत छुड़ाने के लिए घर में रखे थे रुपये, आग में जलकर सब कुछ राख - FIRE IN BETTIAH

बेतिया में घर में आग लगने से 1 लाख से ज्यादा कैश जलकर राख हो गया. इस घटना में आधा दर्जन बकरी भी झुलस गई.

Fire In Bettiah
बेतिया में आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2024, 1:39 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया से खबर सामने आ रही है. जहां अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ हैं. आग के कारण का पता नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते घर में रखा सभी सामान जल गया. लगभग 10 मवेशी और लाखों रुपये नगदी जलकर राख हो गई. घटना के बाद से अग्नि पीड़ितों का बुरा हाल है.

मवेशी के साथ जली नगदी: बता दें कि घटना मझौलिया के महना वार्ड नंबर 11 की है. जहां बीती रात 3 बजे के करीब अचानक आग लगने से चांदसी सहनी का घर बुरी तरह जलकर खाक हो गया. इस अगलगी में करीब 8 बकरियां और नगदी एक लाख रूपये के नोटों की गड्डी जलकर राख हो गई. जबकि एक मेवसी भी बुरी तरह से झुलस गई है. आग की लपटे इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल था.

बेतिया में अगलगी की घटना (ETV Bharat)

घर में रखा था 1 लाख से ज्यादा कैश: इस अगलगी में नगदी, कपड़ा, बर्तन, अनाज समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हुई हैं. अग्नि पीड़ित चांदसी सहनी ने बताया कि खेत छुड़ाने के लिए सवा लाख रुपया घर में रखा था, जो अब सब जलकर राख हो गया है. अब खेत कैसे छूटेगा इस बात की परेशानी है.

"घर में रात के 3 बजे अचानक आग लग गई. इस घटना में 8 बकरी और सवा लाख नगदी जल गई है. आग के लगने का कारण पता नहीं चल पाया है."- चांदसी सहनी, पीड़ित

अग्नि पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा: घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. उधर पीड़ित परिवार से मिलने पंचायत के मुखिया चन्द्रिका साह पहुंचे और सभी राहत समाग्री दिया. मुखिया चंद्रिका साह ने कहा कि मझौलिया अंचलाधिकारी से बात की गई है. उन्होंने बोला है कि अग्नि पीड़ित का जो भी नुकसान हुआ है, इसका आकलन कर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.

"महना वार्ड नंबर 11 के एक घर में बीती रात अचानक आग लगने की घटना सामने आई है. इसमें लाखों के सामान का नुकसान हुआ है. सवा लाख कैश के साथ मवेशी के जलने की भी बात सामने आई है. पीड़ित परिवार की मदद के लिए अंचलाधिकारी से बात की गई है."-चंद्रिका साह, मुखिया

पढ़ें-गया में ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details