नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है. दीपावली वीकेंड के चलते नैनीताल के अधिकांश होटल 80% से अधिक ऑनलाइन बुक हो चुके हैं, जिससे पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं और पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है.
नैनीझील का लुत्फ उठा रहे सैलानी:होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने बताया कि दीपावली तक नैनीताल और उसके आसपास के सभी होटलों में एडवांस बुकिंग होने लगी है. दीपावली के बाद से 8 नवंबर तक नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. आज से नैनीताल पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. पर्यटकों ने नैनीझील में नौकायन, चिड़ियाघर,स्नो व्यू, केव गार्डन और वॉटरफॉल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का लुफ्त उठाया.
शहर में होगी वन-वे व्यवस्था:एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि वीकेंड के दौरान नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने और शहर की पार्किंग फुल होने के बाद पर्यटकों के वाहनों को रुसी बाईपास पर पार्क करने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सीजन के दौरान नया ट्रैफिक प्लान भी जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटकों के वाहनों को वन-वे माध्यम से शहर में लाने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि शहर में जाम ना लगे और नैनीताल आने वाले पर्यटकों को घूमने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.