उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लंबे वीकेंड से कारोबारियों की बल्ले बल्ले, नैनीताल के 80 फीसदी होटल फुल, शहर की बढ़ी रौनक

नैनीताल में लंबे वीकेंड के चलते अधिकांश होटल 80% से अधिक ऑनलाइन बुक हो गए हैं, जिससे पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं.

DIWALI FESTIVAL 2024
पर्यटकों की आमद से गुलजार हुआ नैनीताल (photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2024, 3:17 PM IST

Updated : Oct 31, 2024, 3:54 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है. दीपावली वीकेंड के चलते नैनीताल के अधिकांश होटल 80% से अधिक ऑनलाइन बुक हो चुके हैं, जिससे पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं और पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है.

नैनीझील का लुत्फ उठा रहे सैलानी:होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने बताया कि दीपावली तक नैनीताल और उसके आसपास के सभी होटलों में एडवांस बुकिंग होने लगी है. दीपावली के बाद से 8 नवंबर तक नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. आज से नैनीताल पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. पर्यटकों ने नैनीझील में नौकायन, चिड़ियाघर,स्नो व्यू, केव गार्डन और वॉटरफॉल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का लुफ्त उठाया.

पर्यटकों की आमद से गुलजार हुआ नैनीताल (VIDEO- ETV Bharat)

शहर में होगी वन-वे व्यवस्था:एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि वीकेंड के दौरान नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने और शहर की पार्किंग फुल होने के बाद पर्यटकों के वाहनों को रुसी बाईपास पर पार्क करने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सीजन के दौरान नया ट्रैफिक प्लान भी जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटकों के वाहनों को वन-वे माध्यम से शहर में लाने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि शहर में जाम ना लगे और नैनीताल आने वाले पर्यटकों को घूमने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

वीकेंड से छोटे कारोबारी भी खुश: नव एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ने बताया कि टैक्सी और नाव समेत अन्य छोटे कारोबारी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उनको उम्मीद है ये वीकेंड उनके व्यापार में चार चांद लगाएगा, क्योंकि दीपावली की छुट्टियों में पर्यटक घूमने के लिए नैनीताल आएंगे.

अधिकांश होटलों में 80% एडवांस बुकिंग:होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने बताया कि दीपावली वीकेंड के चलते नैनीताल के अधिकांश होटलों में 80% तक एडवांस बुकिंग होने लगी है, जिससे नैनीताल में पर्यटन कारोबार अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि कारोबारी उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस नैनीताल आने वाले पर्यटकों को शहर के बाहर ना रोके, जिससे पर्यटकों का उत्पीड़न ना हो.

पार्किंग व्यवस्था न होने से सैलानी परेशान:होटल एसोसिएशन के सचि वेद शाह ने बताया कि त्योहारी वीकेंड के दौरान नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ बढ़ती है. शहर में पार्किंग व्यवस्था न होने के चलते पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि शहर में जाम की स्थिति बनती है, तो पुलिस पर्यटकों के साथ लगातार दुर्व्यवहार करती है, जिससे पर्यटक परेशान हो जाते हैं. ऐसे में पुलिस को अपने स्वभाव और भाषा में संयम रखने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 31, 2024, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details