ETV Bharat / state

निकाय चुनाव से पहले दलबदल का दौर शुरू, गढ़वाल में कांग्रेस को झटका, कईयों ने थामा बीजेपी का दामन - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV

श्रीनगर पालिका पूर्व अध्यक्ष विपिन मैठानी बीजेपी में शामिल, ऋषिकेश कांग्रेस पार्षद जगत नेगी, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पुष्कर बंगवाल भी लिस्ट में शामिल

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
निकाय चुनाव से पहले दलबदल का दौर शुरू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 13 hours ago

Updated : 13 hours ago

देहरादून: निकाय चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में नजर आ रही है. कैंडिडेट्स के सिलेक्शन से लेकर पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए संगठन हर दिन काम कर रहा है. इसी कड़ी में दिग्गज नेताओं की पार्टी में एंट्री करवाई जा रही है. निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस को गढ़वाल में बड़ा झटका दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने श्रीनगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विपिन मैठानी को भी पार्टी में शामिल किया है.

देहरादून पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विपिन मैठाणी को औपचारिक सदस्यता दिलाई गई. इस मौके पर पूर्व में कम अंतर से पालिका अध्यक्ष चुनाव हारने वाली निर्दलीय प्रत्याशी आशा उपाध्याय और ऋषिकेश से कांग्रेस पार्षद जगत नेगी और पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पुष्कर बंगवाल ने भी भाजपा का दामन थामा हैं.

निकाय चुनाव से पहले दलबदल का दौर शुरू (ETV BHARAT)

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नए सदस्यों का फूलमाला और पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया. अपने संबोधन में उन्होंने सभी नए लोगों को बधाई देते हुए निकाय चुनावों में जुट जाने का आह्वाहन किया. उन्होंने कहा, लगातार विभिन्न दलों से लोगों के आने का क्रम बताता है कि प्रदेश में हवा का रुख भाजपा की तरफ है. उन्होंने आग्रह किया कि 2025 के पहले माह, सभी को एकजुट होकर कार्य करना है ताकि निकाय चुनाव में भी हम पिछले सभी जीत के रिकॉर्डों को तोड़ने में सफल हों.

पढ़ें- देहरादून में बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग, कैंडिडे्टस पर मंथन जारी, हाईकमान फाइनल करेगा मेयर लिस्ट -

देहरादून: निकाय चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में नजर आ रही है. कैंडिडेट्स के सिलेक्शन से लेकर पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए संगठन हर दिन काम कर रहा है. इसी कड़ी में दिग्गज नेताओं की पार्टी में एंट्री करवाई जा रही है. निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस को गढ़वाल में बड़ा झटका दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने श्रीनगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विपिन मैठानी को भी पार्टी में शामिल किया है.

देहरादून पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विपिन मैठाणी को औपचारिक सदस्यता दिलाई गई. इस मौके पर पूर्व में कम अंतर से पालिका अध्यक्ष चुनाव हारने वाली निर्दलीय प्रत्याशी आशा उपाध्याय और ऋषिकेश से कांग्रेस पार्षद जगत नेगी और पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पुष्कर बंगवाल ने भी भाजपा का दामन थामा हैं.

निकाय चुनाव से पहले दलबदल का दौर शुरू (ETV BHARAT)

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नए सदस्यों का फूलमाला और पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया. अपने संबोधन में उन्होंने सभी नए लोगों को बधाई देते हुए निकाय चुनावों में जुट जाने का आह्वाहन किया. उन्होंने कहा, लगातार विभिन्न दलों से लोगों के आने का क्रम बताता है कि प्रदेश में हवा का रुख भाजपा की तरफ है. उन्होंने आग्रह किया कि 2025 के पहले माह, सभी को एकजुट होकर कार्य करना है ताकि निकाय चुनाव में भी हम पिछले सभी जीत के रिकॉर्डों को तोड़ने में सफल हों.

पढ़ें- देहरादून में बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग, कैंडिडे्टस पर मंथन जारी, हाईकमान फाइनल करेगा मेयर लिस्ट -

Last Updated : 13 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.