ETV Bharat / state

ऋषिकेश के फूलचट्टी में नदी का बढ़ा जलस्तर, घूमने आए तीन युवक फंसे, रेस्क्यू टीम बनी 'देवदूत' - 3 PEOPLE STRANDED IN RISHIKESH

ऋषिकेश के फूलचट्टी में नदी का बढ़ा जलस्तर. घूमने आए तीन युवक फंसे.

3 PEOPLE STRANDED IN RISHIKESH
नदी का जलस्तर बढ़ने से घूमने आए तीन युवक फंसे (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2024, 5:10 PM IST

देहरादून: ऋषिकेश के फूलचट्टी में आज अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से तीन युवक फंस गए हैं. सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों का सुरक्षित रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि फूलचट्टी गोल्फ रैपिड के पास तीनों युवक घूमने के लिए गए थे.

घूमने के लिए आए थे तीनों युवक: एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार आज फूलचट्टी गोल्फ रैपिड के पास तीन युवक घूमने के लिए गए थे. हालांकि पहले इस जगह पर कई और लोग भी मौजूद थे, जो समय से बाहर आ गए. इसी बीच नदी में अचानक पानी का बहाव बढ़ गया, जिससे ये तीनों युवक बाहर नहीं निकाल पाए. कुछ लोगों ने तीनों युवकों को बताया कि जिस रास्ते से वह आए हैं, वह रास्ता धीरे-धीरे डूब रहा है, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

ऋषिकेश के फूलचट्टी में नदी का बढ़ा जलस्तर, (VIDEO-ETV Bharat)

रेस्क्यू दल ने सुरक्षित किया रेस्क्यू: जलस्तर बढ़ने से तीनों युवक एक-एक पत्थर पर खड़े हो गए, तभी मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू दल को बुलाया. रेस्क्यू दल में शामिल लगभग 10 लोगों ने रस्सी के सहारे इन तीनों युवक को बाहर निकाला. रेस्क्यू किए गए तीनों युवकों के नाम मनीष सेमवाल, गौरव सेमवाल और शेखर कोटियाल है. तीनों ऋषिकेश के निवासी हैं.

ऐसे पहले भी हो चुके हैं हादसे: बता दें कि ऐसे हादसे पहले भी कई बार चुके हैं. लोग पिकनिक के लिए नदी किनारे पहुंचते हैं और अचानक बीच टापू में फंस जाते हैं. वहीं, इससे पहले बीते दिन नदी में डूबने से गुजरात के भाई बहन की हरिद्वार में मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: ऋषिकेश के फूलचट्टी में आज अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से तीन युवक फंस गए हैं. सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों का सुरक्षित रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि फूलचट्टी गोल्फ रैपिड के पास तीनों युवक घूमने के लिए गए थे.

घूमने के लिए आए थे तीनों युवक: एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार आज फूलचट्टी गोल्फ रैपिड के पास तीन युवक घूमने के लिए गए थे. हालांकि पहले इस जगह पर कई और लोग भी मौजूद थे, जो समय से बाहर आ गए. इसी बीच नदी में अचानक पानी का बहाव बढ़ गया, जिससे ये तीनों युवक बाहर नहीं निकाल पाए. कुछ लोगों ने तीनों युवकों को बताया कि जिस रास्ते से वह आए हैं, वह रास्ता धीरे-धीरे डूब रहा है, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

ऋषिकेश के फूलचट्टी में नदी का बढ़ा जलस्तर, (VIDEO-ETV Bharat)

रेस्क्यू दल ने सुरक्षित किया रेस्क्यू: जलस्तर बढ़ने से तीनों युवक एक-एक पत्थर पर खड़े हो गए, तभी मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू दल को बुलाया. रेस्क्यू दल में शामिल लगभग 10 लोगों ने रस्सी के सहारे इन तीनों युवक को बाहर निकाला. रेस्क्यू किए गए तीनों युवकों के नाम मनीष सेमवाल, गौरव सेमवाल और शेखर कोटियाल है. तीनों ऋषिकेश के निवासी हैं.

ऐसे पहले भी हो चुके हैं हादसे: बता दें कि ऐसे हादसे पहले भी कई बार चुके हैं. लोग पिकनिक के लिए नदी किनारे पहुंचते हैं और अचानक बीच टापू में फंस जाते हैं. वहीं, इससे पहले बीते दिन नदी में डूबने से गुजरात के भाई बहन की हरिद्वार में मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.