भरतपुर :जिले में बीते 24 घंटे में अलग-अलग क्षेत्रों में जबरदस्त बरसात हुई. कल शाम से ही जिले भर में कभी तेज तो कभी धीमी बरसात का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में जिले में औसत 75.5 मिमी बरसात दर्ज की गई है. अच्छी बरसात के चलते जिले के सबसे बड़े बंध बरेठा का गेज 5 मीटर पहुंच गया है. वहीं, नदबई, हींगौटा और भुसावर क्षेत्रों में खेतों में पानी भर गया है. शहरी क्षेत्रों में भी जगह-जगह जलभराव हो गया है. जिले में इस बार के मानसून सीजन में अब तक औसत 472 मिमी बरसात हो चुकी है.
जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले में मंगलवार शाम से ही लगातार बरसात हो रही है. कई क्षेत्रों में काफी अच्छी बरसात दर्ज की गई है. इसके चलते बीते 24 घंटे की बात करें तो 75.5 मिमी यानी 2.97 इंच बरसात हो चुकी है. इससे किसानों में खुशी की लहर है. हालांकि, कई क्षेत्र में हुई अच्छी बरसात की वजह से खेतों में पानी भर गया है. इससे कई जगहों पर खरीफ की फसल को नुकसान होने की आशंका भी है.