उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसी एक के बिल न जमा करने पर पूरे गांव की बिजली नहीं कटेगी, सासंद ने दिया आश्वासन - JAN CHAUPAL IN AGRA

24 घंटे तक चली जन चौपाल में 500 से अधिक शिकायतें आईं. बकाया बिल को किश्तों में जमा कर सकेंगे उपभोक्ता.

सांसद जन चौपाल
सांसद जन चौपाल (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 10:16 AM IST

आगरा:यूपी केआगरा के फतेहपुर सीकरी के भाजपा सांसद राजकुमार चाहर की मंगलवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की सांसद चौपाल समाप्त हो गई. 24 घंटे तक चली सांसद जन चौपाल में 500 से अधिक शिकायतें आई. इसको लेकर भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने डीवीवीएनएल के अधिकारी और आगरा डीएम के साथ बैठक की. इसमें सांसद ने कहा कि जो शिकायतें आई हैं उनका सात दिन में समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी गांव यदि एक उपभोक्ता भी बिल जमा कर रहा है तो उस गांव की बिजली नहीं काटी जाएगी. इसके साथ ही उपभोक्ता से बकाया बिल का किश्तों के रूप में बिल जमा करने का मौका दें.

बता दें कि फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर की ओर से संसदीय क्षेत्र के जनता की बिजली बिल को लेकर आ रही परेशानी को लेकर सोमवार दोपहर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम पर सांसद जन चौपाल की. इसमें संसदीय क्षेत्र की जनता अपनी-अपनी शिकायत लेकर पहुंची. जन चौपाल में पहुंची एक गरीब महिला का बिल भी सांसद ने भरा. इसके साथ ही रात में भी सांसद जन चौपाल में डटे रहे. मंगलवार दोपहर सांसद जन चौपाल समाप्त होने पर सांसद ने डीवीवीएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक की.

सांसद चौपाल में आई 500 से अधिक शिकायतें (Video Credit; ETV Bharat)
फतेहपुर सीकरी के भाजपा सासंद राजकुमार चाहर ने बताया कि 500 से अधिक शिकायतें आईं हैं. हर शिकायत का विधानसभा वार सूची बनाकर अधिकारियों को दिया . जिससे उनका निस्तारित किया जाए. अधिकारियों से कहा कि हर शिकायत का एक हफ्ते में निस्तारण किया जाएगा. राजकुमार चाहर ने कहा कि केंद्र सरकारी योजनाओं के बारे में बताने के लिए भी सांसद जन चौपाल का आयोजन अब तहसील स्तर पर किया जाएगा. जन चौपाल में हर विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. पहली जन चौपाल खेरागढ़ तहसील में लगेगी. जल्द ही इसकी तिथि तय की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि जो परिवार असहाय हैं. उनके पास बिली का बिल देने के लिए धनराशि नहीं है. ऐसे लोगों की मदद जन प्रतिनिधि करेंगे. इस जनचौपाल में रजरई, नुनिहाई और मिढ़ाकुर के तीन परिवार का बिल डेढ़ से दो लाख रुपये जमा कराए गए हैं. आगरा डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने पहले चौपाल लगाई जाए. जिसमें जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें. जनप्रतिनिधि के सहयोग से विभाग अपनी बकाया बिल को लेकर ग्रामीणों से बात करें. बिजली कर्मचारी भी अपना व्यवहार सही रखें. लंबित मामलों के निस्तारण के लिए एक टीम बनाई जाएगी. डीवीवीएनएल के एमडी नीतिश कुमार ने कहा कि उपभोक्ता ओटीएस का लाभ लें. अब विभाग नियमित रूप से अपने उपभोक्ताओं को बिल जमा करने को प्रेरित करेगा. जिससे बकाया बिल का भुगतान हो. उन्होंने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया. जिन गावों के कनेक्शन कटे थे, उनके जोड़े गए हैं. किसी भी गांव का बल्क में कनेक्शन नहीं कटेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details