देहरादून:उत्तराखंड में सड़क किनारे रेहड़ी, ठेली या फड़ लगाकर आजीविका चलाने वाले हजारों छोटे कारोबारियों के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत उत्तराखंड में 40 हजार से ज्यादा छोटे व्यापारियों को कारोबार के लिए लोन दिया जा चुका है. कोरोना काल में प्रभावित हुए छोटे कारोबारियों को फिर से स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना शुरू की गई थी.
पहला लोन समय पर लौटाने पर दिया जा रहा दूसरा लोन: उत्तराखंड में शहरी विकास विभाग इस योजना के लिए नोडल विभाग के रूप में काम कर रहा है. योजना के तहत छोटे कारोबारियों को बिना किसी गारंटी के लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके तहत पहले चरण में 10 हजार, दूसरे चरण में 20 हजार और तीसरे चरण में 50 हजार रुपए का लोन दिया जा रहा है. इस योजना के तहत पहली बार लिए गए लोन को तय समय पर लौटाने पर ही लाभार्थी को दूसरी बार लोन देने की व्यवस्था रखी गई है. इसी तरह दूसरी बार का लोन चुकाने पर स्ट्रीट वेंडर्स को तीसरे चरण में लोन उपलब्ध कराया जाता है.