उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 40 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी के मिला लोन, पीएम स्वनिधि से बेझिझक कारोबार कर पाल सकेंगे परिवार - STREET VENDORS IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड में 40,043 लोगों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 59.64 करोड़ रुपए का लोन दिया जा चुका है.

CM Pushkar Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (फोटो सोर्स- X@DIPR_UK)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 15, 2024, 4:10 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में सड़क किनारे रेहड़ी, ठेली या फड़ लगाकर आजीविका चलाने वाले हजारों छोटे कारोबारियों के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत उत्तराखंड में 40 हजार से ज्यादा छोटे व्यापारियों को कारोबार के लिए लोन दिया जा चुका है. कोरोना काल में प्रभावित हुए छोटे कारोबारियों को फिर से स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना शुरू की गई थी.

पहला लोन समय पर लौटाने पर दिया जा रहा दूसरा लोन: उत्तराखंड में शहरी विकास विभाग इस योजना के लिए नोडल विभाग के रूप में काम कर रहा है. योजना के तहत छोटे कारोबारियों को बिना किसी गारंटी के लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके तहत पहले चरण में 10 हजार, दूसरे चरण में 20 हजार और तीसरे चरण में 50 हजार रुपए का लोन दिया जा रहा है. इस योजना के तहत पहली बार लिए गए लोन को तय समय पर लौटाने पर ही लाभार्थी को दूसरी बार लोन देने की व्यवस्था रखी गई है. इसी तरह दूसरी बार का लोन चुकाने पर स्ट्रीट वेंडर्स को तीसरे चरण में लोन उपलब्ध कराया जाता है.

उत्तराखंड ने 40,043 लोगों को दिया जा चुका 59.64 करोड़ रुपए का लोन:प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत उत्तराखंड में 27,330 लाभार्थियों को प्रथम चरण के तहत 10-10 हजार रुपए, दूसरे चरण के तहत 10,349 लाभार्थियों को 20-20 हजार और तीसरे चरण के तहत 2364 लाभार्थियों को 50-50हजार का लोन उपलब्ध कराया गया है. भारत सरकार की ओर से उत्तराखंड को दिए गए 40,005 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक उत्तराखंड ने 40,043 लोगों को योजना से जोड़ते हुए कुल 59.64 करोड़ रुपए का लोन दिया जा चुका है.

सीएम धामी ने कही ये बात: वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार अंत्योदय की भावना रखकर नीतियां तैयार करती है. इसी तरह के छोटे कारोबारियों की मदद लिए पीएम स्वनिधि योजना लॉन्च की गई है, जिसके परिणाम सकारात्मक आए हैं. इस योजना के लिए भारत सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details