देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों पर सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मौजूदा स्थिति यह है कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में रोजाना दो से तीन मामले सड़क दुर्घटनाओं के सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ घंटो के आंकड़ों पर गौर करें तो 4 दिन के भीतर प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में 6 से अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसके चलते 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा उत्तरकाशी जिले के सहस्त्रताल में मौसम खराब होने के चलते फंसे ट्रेकर्स में से 9 ट्रेकर्स की भी मौत हुई है. इसके साथ ही पिछले चार दिनों के भीतर चारधाम यात्रा में 38 लोगों की मौत हो गई है.
उत्तरकाशी जिले के सहस्त्र ताल ट्रैक पर ट्रैकिंग करने गए 22 ट्रैक्टर्स मौसम खराब होने के चलते फंस गए. इसकी सूचना एसडीआरएफ को मिलने के बाद एसडीआरएफ में इन सभी ट्रैक्टर्स को निकालने की कवायद शुरू की. जब कुछ ट्रैक्टर्स को बेस कैंप से रेस्क्यू कर लाया गया तो उन ट्रैक्टर्स ने जानकारी दी गई कि कई ट्रैक्टर्स की मौत ठंड की वजह से हुई है. जिसके चलते एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंचकर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया, लेकिन रेस्क्यू पूरा होते-होते 9 ट्रैक्टर्स की मौत हो गई.
चारधाम यात्रा में 96 श्रद्धालुओं की मौत: उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों पर पहले से ही वाहनों के सड़क दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले सामने आते रहे हैं, पिछले 80 घंटे के भीतर सड़क दुर्घटना के 6 ऐसे मामले देखे गए जिसमें 14 लोगों की जान चली गई. इन सड़क दुर्घटनाओं में लगभग सभी ऐसे लोगों की मौत हुई है जो या तो चारधाम की यात्रा करके लौट रहे थे या फिर यात्रा पर जा रहे थे. इसके अलावा पिछले 80 घंटे के भीतर चारधाम यात्रा पर आए 13 श्रद्धालुओं की हृदय गति रुकने से भी मौत हो गई है. जिसमें से 7 मौतें केदारनाथ, 3 मौतें बदरीनाथ, 2 मौतें यमुनोत्री और एक मौत गंगोत्री धाम में हुई हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर केदारनाथ यात्रा में 2 श्रद्धालुओ की मौत हुई है. ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान अभी तक 96 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. इसमें केदारनाथ धाम में 47, बदरीनाथ धाम में 21, यमुनोत्री धाम में 21 और गंगोत्री धाम में 7 श्रद्धालुओ की मौत हो चुकी है.
चारधाम यात्रा में बढ़ा मौत का आंकड़ा (ईटीवी भारत)
खाई में गाड़ी गिरने से 6 लोगों की हुई मौत:5 जून यानी बुधवार को नैनीताल जिले में बड़ा हादसा हुआ. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. नैनीताल जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र ओखल कांडा में एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. वाहन में 10 लोग सवार थे, इस हादसे के चलते वाहन में सवार 10 लोगो में से 6 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई. 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
वाहन पर बोल्डर गिरने से दो यात्रियों की मौत:5 जून यानी बुधवार को ही ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से करीब पांच किमी दूर नरकोटा में एक वाहन पर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया. बोल्डर एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन की खिड़की तोड़ते हुये अंदर जा घुसा. जिसके चलते वाहन में सवार दो तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन में सवार सभी यात्री अमेरिका के न्यूयार्क के रहने वाले थे. ये यात्री 24 मई को चारधाम की यात्रा पर निकले थे. ऐसे में 5 जून को बदरी-केदार की यात्रा से लौटते समय रुद्रप्रयाग के समीप ये हादसा हो गया.
रुद्रप्रयाग में गाड़ी के उपर गिरा बोल्डर (ईटीवी भारत) खाई में वाहन गिरने से चालक की हुई मौत: गुरुवार यानी 6 जून को कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. ये पिकअप वाहन ग्वालदम से थराली की तरफ जा रहा था. नासिर बाजार से करीब 300 मीटर पहले ही ये वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. वाहन में सवार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
खाई में गिरी मैक्स (ईटीवी भारत) कार हादसे में दो लोगों की गई जान:6 जून को ही पिथौरागढ़ के गणाई गंगोली क्षेत्र में एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे के दौरान कार में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और अन्य एक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल व्यक्ति का हॉस्पिटल में ही इलाज चल रहा है.
नैनीताल में सड़क हादसा (प्रतीकात्मक चित्र) बस को ओवरटेक करते वक्त बाइक सवार की मौत: शुक्रवार यानी 7 जून की सुबह यात्रियों से भरी बस बदरीनाथ से हरिद्वार जा रही थी. इसी दौरान कौडियाला से पहले महादेव चट्टी के पास बस को ओवरटेक कर रहा बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिसके चलते बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है.
खाई में वाहन गिरने से दो लोगो की मौत:7 जून को ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवलीबगड़ के पास एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई जा गिरी. जिसके चलते बोलेरो गाड़ी में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर दोनो शवों को बाहर निकाला.
सहस्त्र ताल ट्रैक हादसा (ईटीवी भारत) उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों पर लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के सवाल पर संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने कहा इसके लिए जगह-जगह पर साइन बोर्ड लगाए गए हैं. साथ ही लगातार लोगों को इस बाबत भी निर्देश दिए जाते रहे हैं कि पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करते समय सावधानी बरतें. चारधाम यात्रा शुरू होने के दौरान परिवहन विभाग की ओर से भी दिशा निर्देश जारी किया गया था. जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया था कि खासकर पर्वतीय मार्गों पर यात्रा के दौरान फिट वाहनों का ही इस्तेमाल करें. एक्सपर्ट ड्राइवर के साथ ही प्रवृत्ति मार्गों पर यात्रा करें.
पढ़ें---
- सहस्त्रताल हादसे में एक्शन, ट्रैकिंग कंपनी के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- सहस्त्रताल हादसे के बाद बड़ा फैसला, हाई एल्टीट्यूड ट्रैकिंग के लिए तैयार होगी एसओपी
- उत्तरकाशी सहस्त्रताल हादसे की अनसुनी कहानी, सांसें जमती देखी, 9 साथियों को एक-एक कर गिरते देखा, शवों के साथ बिताई रात
- उत्तरकाशी सहस्त्रताल ट्रेक हादसा: मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, 9 ट्रेकर्स की गई जान, 13 को बचाया गया
- उत्तरकाशी: सहस्त्रताल से बेंगलुरु के बाकी 4 ट्रेकर्स के शव लेकर लौटी SDRF, कुल 9 की मौत, 13 सुरक्षित, तीसरे दिन पूरा हुआ रेस्क्यू
- 14 हजार फीट ऊंचाई से आए व्हाट्सएप मैसेज ने बचाई 13 जान, बिना नेटवर्क कैसे हुआ संपर्क, जानिए 'राज'