कानपुर :शहर में लगातार दिन में जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया जा रहा है वहीं, रात में भी तापमान 30 डिग्री से अधिक पहुंच रहा है. ऐसे में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई लोगों की मौत की खबर जब पुलिस को मिली तो संबंधित शवों का पीएम भी कराया गया.
सोमवार देर रात तक कानपुर के पोस्टमार्टम हाउस में एक बार फिर 15 से अधिक शव लाए गए. जिनका पोस्टमार्टम देर रात तक होता रहा. हालांकि, इस पूरे मामले पर सीएमओ आलोक रंजन का कहना था कि पीएम में गर्मी से मौत का कोई कारण सामने नहीं आता है. लेकिन, जो शव पीएम हाउस पहुंचते हैं उनका पोस्टमार्टम नियमानुसार कराया जाता है.
पीएम हाउस में लाए गए थे 100 से अधिक शव : शहर के पीएम हाउस में कुछ दिन पहले ही 100 से अधिक शव लाए गए थे. यह जानकारी जब जिला प्रशासन के अफसरों को मिली थी तो फौरन ही डीएम ने एडीएम सिटी व सीएमओ को जांच पड़ताल के लिए भेजा था. सोमवार को भी पीएम हाउस की चर्चा तब होने लगी जब अचानक यह बात सामने आई कि कानपुर के पीएम हाउस में 15 से अधिक शव एक दिन में ही पहुंच चुके हैं.