ETV Bharat / state

संभल हिंसा से जुड़ी पोस्ट वायरल करना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज की FIR - SAMBHAL VIOLENCE

साइबर क्राइम पुलिस थाना पुलिस ने अज्ञात एक यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज किया किया केस, शॉर्ट वीडियो किया था वयरल

इन तस्वीरों के साथ पोस्ट किया था वायरल.
इन तस्वीरों के साथ पोस्ट किया था वायरल. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 5:50 PM IST

संभलः शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार हिंसा से जुड़ी वीडियो पोस्ट की जा रही है. अब पुलिस ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रही है, जो हिंसा से जुड़ी भ्रामक वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. अब साइबर क्राइम पुलिस थाना पुलिस ने अज्ञात एक यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

संभल SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस थाने पर शाही जामा मस्जिद के सर्वे के चलते सोशल मीडिया चैनलों की निगरानी की जा रही थी. इसी दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर एक शॉर्ट वीडियो @farah_edits786 नामक यूट्यूब हैंडल से अपलोड किया गया था. जिसमें लिखा था कि 'संभल में एक मस्जिद का सर्वे करने के लिए पूरा संभल खोद डाला, मिला क्या और एक मंदिर'. दूसरे शॉर्ट वीडियो में लिखा है ' संभल के चंदोसी की 12 फीट खुदाई पूरी मेहराब देख कर कोई इनकार नहीं कर सकता कि यहां मस्जिद नहीं थी'. एसपी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा संभल की सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से वीडियो वायरल की गई है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 196, 353(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि संभल में 24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था. जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर लगातार भ्रामक वीडियो पोस्ट की जाने लगी. इसके बाद संभल पुलिस प्रशासन इस मामले में सजग हो गया. पुलिस प्रशासन लगातार ऐसे लोगों पर निगरानी रखने लगा जो सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो पोस्ट कर माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

संभलः शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार हिंसा से जुड़ी वीडियो पोस्ट की जा रही है. अब पुलिस ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रही है, जो हिंसा से जुड़ी भ्रामक वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. अब साइबर क्राइम पुलिस थाना पुलिस ने अज्ञात एक यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

संभल SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस थाने पर शाही जामा मस्जिद के सर्वे के चलते सोशल मीडिया चैनलों की निगरानी की जा रही थी. इसी दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर एक शॉर्ट वीडियो @farah_edits786 नामक यूट्यूब हैंडल से अपलोड किया गया था. जिसमें लिखा था कि 'संभल में एक मस्जिद का सर्वे करने के लिए पूरा संभल खोद डाला, मिला क्या और एक मंदिर'. दूसरे शॉर्ट वीडियो में लिखा है ' संभल के चंदोसी की 12 फीट खुदाई पूरी मेहराब देख कर कोई इनकार नहीं कर सकता कि यहां मस्जिद नहीं थी'. एसपी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा संभल की सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से वीडियो वायरल की गई है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 196, 353(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि संभल में 24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था. जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर लगातार भ्रामक वीडियो पोस्ट की जाने लगी. इसके बाद संभल पुलिस प्रशासन इस मामले में सजग हो गया. पुलिस प्रशासन लगातार ऐसे लोगों पर निगरानी रखने लगा जो सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो पोस्ट कर माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-संभल हिंसा के दौरान SP और उनके PRO को मारी थी गोली, आरोपी शहबाज गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.