लखनऊ: यूपी के प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुए प्रमोशन को लेकर शुरू हुए विवादों में फंसे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की ओर से लगातार बयानबाजी की जा रही है. जिसमें उनके निशाने पर रह रहे हैं सरकार के दो अधिकारी. जिनके खिलाफ लगातार किए गए बयानबाजी से प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. इसी बीच शनिवार को मुख्यमंत्री के गोरखपुर से लखनऊ आते ही अपना दल एस के नेता और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने उनके आवास जाकर मुलाकात की है.
बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई है. जिसमें मुख्यमंत्री ने इस पूरे विवाद और इसके जुड़े हुए तथ्यों के बारे में मंत्री से जानकारी ली साथ ही उनकी ओर से किए गए बयानबाजी से सरकार और पार्टी और गठबंधन के रिश्तों पर रहे असर को लेकर चर्चा की. वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आशीष पटेल इलाज के लिए दिल्ली रवाना हो गए.
बता दें कि बीते 9 दिसंबर को प्राविधिक शिक्षा परिषद ने 177 शिक्षकों को विभागाध्यक्ष के पदों पर प्रमोशन का आर्डर जारी किया था. इसके बाद से अपना दल (कैमराबादी) की नेता और विधायक पलवी पटेल ने इस पूरे मामले पर अपने जीजा और मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था. उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान इस पूरे मुद्दे को लेकर प्रदर्शन भी किया था. जिसके बाद प्राविधिक शिक्षा परिषद में हुए इस प्रमोशन को लेकर भ्रष्टाचार सहित विभाग की सीधी भर्तियों के पदों को समाप्त करने के मामले सामने आए थे.
वहीं विवाद शुरू होने के बाद मंत्री आशीष पटेल ने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री कहेंगे तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और सरकार चाहे तो इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करा ले. आशीष पटेल इतने भर से नहीं रुके उन्होंने पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भारी मंच से कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें डराना चाहती है इसलिए एसटीएफ से दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने मंच से कहा कि वह एसटीएफ से डरने वाले नहीं है. जिस तरह से एसटीएफ फर्जी एनकाउंटर कर पैरों पर गोली मारती है, अगर एसटीएफ में दम है तो वह उनके सीने पर गोली मारे.
पत्रकार वार्ता के दौरान आशीष पटेल ने उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग के निदेशक शिशिर सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वह जानबूझकर उनका और उनकी पार्टी का छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सरकार के दो अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वह उनके खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं.
वहीं इस पूरे मामले पर बताया जा रहा है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और संगठन महामंत्री बी.एल संतोष ने विवाद पर हो रही बयानबाजी पर नाराजगी जाहिर की है. सूत्र बताते हैं कि संगठन महामंत्री की तरफ से योगी आदित्यनाथ को कहा गया है कि इस तरह की बयानबाजी और हरकतों से जनता में गलत संदेश जा रहा है. योगी की नाराजगी के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने अनुप्रिया पटेल से भी बात की थी. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व ने अनुप्रिया पटेल को कहा था कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात मीडिया में रखने के बजाय उनके सामने रखें.
यह भी पढ़ें : यूपी के मंत्री आशीष पटेल का योगी को चैलेंज; बोले- दम है तो STF सीने में गोली मारे, ईंट का जवाब पत्थर से दूंगा