राजस्थान में आफत की बारिश (ETV Bharat Jaipur) जयपुर : राजस्थान में रविवार को काले बादलों से आफत बरसी. राजधानी जयपुर में करीब 45 मिनट तेज बारिश हुई तो कई इलाकों में पानी-पानी हो गया. इसके बाद भी रिमझिम बारिश का दौर जारी है, जबकि करौली के हिंडौनसिटी में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. यहां घरों और दुकानों में पानी भर गया है. करौली में भी भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है. सोमवार को जिलेभर में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. पांचना बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. प्रदेशभर में बारिश के कारण हुए हादसों में 17 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
भरतपुर में बाणगंगा नदी में डूबने से सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि करौली में भी तालाब में डूबने की दो घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई. टोंक जिले के मालपुरा में बकरियां चराने गया एक युवक फार्म पौंड में डूब गया, जबकि बांसवाड़ा में भी पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. उदयपुर में अलसीगढ़ बांध में बैल को बचाने के प्रयास में एक युवक की मौत हो गई. झाड़ोल में बांध में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. जोधपुर की कायलाना झील में डूबने से भी एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, झुंझुनू में तालाब में नहाने उतरे तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. ऐसे ही कुछ और घटनाओं समेत कुल 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि जयपुर के कानोता बांध में पांच युवक डूब गए. बाढ़ और भारी बारिश की स्थिति देखते हुए प्रशासन ने जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, सवाई मधोपुर और गंगापुर सिटी जिलों के स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-करौली मे मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, बारिश से गिरा मकान... अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत - Rain in Karauli
राजधानी में रिमझिम बारिश का दौर जारी :राजधानी जयपुर में रविवार को दिनभर बारिश का दौर चला. दोपहर में करीब 45 मिनट तक तेज बारिश हुई तो शहर की पॉश कॉलोनी सी-स्कीम, सिविल लाइंस, एमआई रोड और कलेक्ट्रेट सर्किल पर पानी भर गया. परकोटे के बाजारों में भी पानी की निकासी नहीं होने से जलभराव की स्थिति बन गई. शहर की सीकर रोड पर भी पानी जमा होने से वाहन चालकों को खासा परेशानी हुई. परकोटे की दुकानों में भी पानी भर गया.
चौमूं के सामोद में बहता दिखा झरना :जयपुर जिले के चौमूं में सामोद वीर हनुमान मंदिर में भारी बारिश के कारण मंदिर की सीढ़ियों पर झरना बहता दिखा. चौमूं इलाके में भी सोमवार को सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में पहाड़ी पर स्थित वीर हनुमान मंदिर की सीढ़ियों पर पहाड़ी से बहकर आने वाले पानी के कारण सीढ़ियों पर झरना बहने का नजारा बनता दिखाई दिया.
अगले पांच दिन ऐसे ही मौसम का अनुमान :राजस्थान के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही प्रदेशभर में मानसून की मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया. आज अलवर, भरतपुर, अजमेर, बारां, बूंदी, टोंक, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, पाली और श्रीगंगानगर में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सिस्टम के कारण यह बारिश हो रही है और अगले पांच दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.
पढ़ें :बड़ा हादसा : कानोता बांध में नहाने गए 5 युवक डूबे, SDRF-सिविल डिफेंस की टीम तलाश में जुटी - Youths Drowned in Kanota Dam
बरसात में हो रहे हैं परेशान तो इन नंबरों पर मिलेगी प्रशासन से मदद : जयपुर कलेक्ट्री दुरभाष नंबर 0141-2204475,0141-2204476 और पुलिस कंट्रोल - 100,112 पर सीधे संपर्क करें. वहीं, जयपुर नगर निगम द्वारा अग्निशमन केंद्रों पर संचालित घाटगेट बाढ़ नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर- 8279179063, आमेर बाढ़ नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर- 8279179060, वीकेआई बाढ़ नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर- 8764880070, मालवीय नगर बाढ़ नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर- 8764880030, मानसरोवर बाढ़ नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर- 8764880060 एवं बनीपार्क बाढ़ नियंत्रण कक्ष (कांवटिया चिकित्सालय के पीछे) मोबाइल नंबर- 8279179150 पर संपर्क किया जा सकते हैं.
साथ ही, आमजन जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बनीपार्क में संचालित बाढ़ नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर- 0141-2203518 पर सपंर्क कर सकते हैं. स्वेज फार्म सामुदायिक केन्द्र पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का समन्वयक अधिकारी अधिशाषी अभियंता केसी गुप्ता मोबाइल नंबर- 9928699991, सामुदायिक केन्द्र दांतली पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का समन्वयक अधिकारी अधिशाषी अभियंता इरशाद अहमद मोबाइल नंबर- 8764231092 एवं वैशाली नगर सामुदायिक केन्द्र पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का समन्वयक अधिकारी अधिशाषी अभियंता तरुण सिंघल 8769383749 नियुक्त किया गया है.