राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

100 से ज्यादा लोगों का कर रहे थे धर्म परिवर्तन, स्थानीय लोगों ने रुकवाया, दो गिरफ्तार - Religious Conversion

राजस्थान के भरतपुर में कुछ लोग दलित और निम्न वर्ग के लोगों का पैसों का प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे थे. मौके पर मकान में करीब 100 से अ​धिक लोग मौजूद थे, जिनमें महिला एवं बच्चे भी शामिल थे. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन
पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 10:18 PM IST

भरतपुर : शहर की कंजौली लाइन क्षेत्र में बाबा लक्ष्मणदास कॉलोनी में रविवार सुबह धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. कॉलोनी के एक मकान में कुछ लोग दलित और निम्न वर्ग के लोगों का पैसों का प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे थे. मौके पर मकान में करीब 100 से अ​धिक लोग मौजूद थे, जिनमें महिला एवं बच्चे भी शामिल थे. कुछ लोग यहां दलित वर्ग के महिला-पुरुषों को ईसाई धर्म की महत्ता बताते हुए अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे. साथ ही गरीब तबके के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने पर हर महीने 5 से 10 हजार रुपये महीने की मदद दिलाए जाने का प्रलोभन भी दे रहे थे.

सेवर एसएचओ अनिल जसोरिया ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे इस मामले की सूचना मिली थी कि बाबा लक्ष्मणदास कॉलोनी के एक मकान में कुछ लोग धर्म परिवर्तन की गतिवि​धि चला रहे हैं. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वहां एकत्रित हुए आमजन को अपने-अपने घर भेज दिया. वहीं, मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

इसे भी पढ़ें-पैसे का लालच देकर कराया जा रहा था धर्मांतरण, पुलिस ने 18 आरोपियों को दबोचा - Conversion Case

हर रविवार को होता है आयोजन : स्थानीय लोगों ने सूचना मिलते ही इसका विरोध किया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश कसौदा ने थाना सेवर पुलिस में मामला दर्ज कराया है. दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि बाबा लक्ष्मणदास कॉलोनी के एक मकान में बीते एक साल से हर रविवार को धर्म परिवर्तन जैसी गतिवि​​धि को कुछ लोगों द्वारा अंजाम दिया जाता है. प्रार्थना के नाम पर आयोजक गरीब व निम्न वर्ग के लोगों को पैसों का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है.

नरेश कसौदा का आरोप है कि ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को तमाम तरह के प्रलोभन दिए जा रहे थे. मासिक रुपयों के साथ ही उन्हें बीमारियों से छुटकारा दिलाने, बच्चों की नि:शुल्क पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराने आदि का लालच भी दिया जा रहा था. लोगों को प्रार्थना करने के नाम पर वहां बुलाकर एकत्रित किया गया था और उन्हें अपने धर्म से संबं​धित प्रचार सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही थी. आरोप है कि इस मकान में बीते करीब एक साल से हर रविवार को इस तरह धर्म परिवर्तन कराए जाने का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को सुबह जब इस बात की जानकारी महाराजा सूरजमल यूथ बिग्रेड के लोगों को मिली तो वे आयोजन स्थल पर पहुंचे, जहां आक्रोश जताते हुए चल रहे कार्यक्रम को रुकवाया गया. साथ ही थाना सेवर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details