नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बन चुकी है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर हुए हमले के बाद यह सीट और भी ज्यादा चर्चाओं में आ गई है. दरअसल, शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान कन्हैया कुमार एक युवक ने माला पहनने के बहाने कन्हैया को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद राजनीति और भी ज्यादा गरमा गई है. इसी कड़ी में आज कन्हैया कुमार तिमारपुर विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने पदयात्रा की. इस पदयात्रा की शुरुआत शिव मंदिर चौक से हुई. इसके बाद रामघाट, अफगानी चौक संगम विहार गोपालपुर होते हुए नंदलाल बस्ती तक पदयात्रा निकाली गई.
इस दौरान कन्हैया कुमार ई-रिक्शा में सवार दिखे और उनके चारों तरफ मानव चेन बनी हुई थी. क्योंकि कोई भी संदिग्ध कन्हैया के आसपास न पहुंचे. इसके लिए मानव चैन बनाई गई है. इस चेन के बीच में ही कन्हैया कुमार ने पदयात्रा निकालकर लोगों का अभिभावादन स्वीकार किया. कन्हैया के इस यात्रा में लोगों की काफी भीड़ दिखाई दी. लोगों के इस जोश को देखकर कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बार लोग बदलाव का मन बना चुके हैं. उत्तरी पूर्वी दिल्ली में बदलाव पक्का दिखाई दे रहा है.