मुरादाबाद : मुरादाबाद में 11 अगस्त को हुई वकील शौकीन अली की हत्या का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया. पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने हत्या की वजह बतायी. पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी अपनी शादी और दूसरे साथी ने मां के लिए लिया गया कर्ज उतारने का हवाला दिया है.
बता दें, मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र की जिगर कॉलोनी के रहने वाले वकील शौकीन अली 11 अगस्त को किसी काम से घर से निकले थे. 12 अगस्त तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस को वकील के मोबाइल की लोकेशन मझोला थाना क्षेत्र में सहारा की खाली पड़ी जमीन के आसपास मिली थी. पुलिस वहां पहुंची तो एक कुएं के अंदर वकील का शव पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस ने रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी, जिसमें तीन युवक वकील के साथ दिखाई दिए. इसके बाद तीनों युवकों प्रेम, रोहित और कैलाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो तीनों ने हत्या का राज उगल दिया.
एसपी सिटी रणविजय के अनुसार वकील की हत्या मुख्य सूत्रधार प्रेम निकला. प्रेम वकील शौकील अली के साथ जमीन खरीदने बेचने का काम करता था. वकील शौकीन अली ने जमीन के सौदे में बड़ी रकम हासिल की थी. इसकी जानकारी होने पर प्रेम ने रोहित से वकील को लूटने की बात की. रोहित को मां के इलाज में खर्च हुए रुपये अदा करने थे. ऐसे में वह राजी हो गया. प्रेम को अपनी शादी करने के लिए रुपयों की जरूरत थी.