बरेली: योगी सरकार भ्रष्टाचार पर लगातार लगाम कस रही है. ताजा मामला मुरादाबाद का है, जहां मुरादाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर औषधि मनु शंकर को बरेली की विजिलेंस टीम ने 15 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस टीम थाना सिविल लाइंस से उसे अपने साथ बरेली लेकर आई है. जहां असिस्टेंट कमिश्नर औषधि मनु शंकर को जेल भेजा जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले सनी ने बताया की नये मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस को लेकर मुरादाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर औषधि मनु शंकर ने 35 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. सनी ने पैसों की कमी की बात कहकर किश्तों में रुपये देने की बात पर हामी भरी थी. पहली किस्त 15 हजार और दूसरी किस्त 20 हजार देने पर सहमति बनी थी. शिकायत कर्ता सनी ने उप्र सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की.
इसे भी पढ़ें -आजमगढ़ प्रधान डाकघर में सीबीआई का छापा, रिश्वत लेते रंगे हाथों तीन गिरफ्तार - CBI RAIDS AZAMGARH HEAD POST OFFICE