उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वत लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस टीम ने मुरादाबाद से किया गिरफ्तार - BAREILLY NEWS

सहायक औषधि आयुक्त को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए बरेली विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat
मुरादाबाद असिस्टेंट कमिश्नर मनु शंकर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 6:58 PM IST

बरेली: योगी सरकार भ्रष्टाचार पर लगातार लगाम कस रही है. ताजा मामला मुरादाबाद का है, जहां मुरादाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर औषधि मनु शंकर को बरेली की विजिलेंस टीम ने 15 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस टीम थाना सिविल लाइंस से उसे अपने साथ बरेली लेकर आई है. जहां असिस्टेंट कमिश्नर औषधि मनु शंकर को जेल भेजा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले सनी ने बताया की नये मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस को लेकर मुरादाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर औषधि मनु शंकर ने 35 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. सनी ने पैसों की कमी की बात कहकर किश्तों में रुपये देने की बात पर हामी भरी थी. पहली किस्त 15 हजार और दूसरी किस्त 20 हजार देने पर सहमति बनी थी. शिकायत कर्ता सनी ने उप्र सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की.

इसे भी पढ़ें -आजमगढ़ प्रधान डाकघर में सीबीआई का छापा, रिश्वत लेते रंगे हाथों तीन गिरफ्तार - CBI RAIDS AZAMGARH HEAD POST OFFICE


सनी द्वारा लिखित शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया. उन्होंने सनी को रुपये साथ लेकर आने की सलाह दी. जैसे ही सनी ने मनु शंकर को रुपये दिये वैसे ही विजिलेंस टीम मौके पर पहुंची. आरोप की पुष्टि होने पर मनु शंकर, सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद मण्डल को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान 1 लाख 80 हजार रुपये नगद मिले हैं.

विजिलेंस सतर्कता अधिष्ठान के एसपी अरविन्द कुमार ने बताया आज एक व्यक्ति की लिखित शिकायत पर असिस्टेंट कमिश्नर औषधि मनु शंकर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें -रिश्वत मांगने और अनुशासनहीनता के आरोप में दरोगा निलंबित, SSP अनुराग आर्य ने की कार्रवाई - INSPECTOR SUSPENDED IN BAREILLY

ABOUT THE AUTHOR

...view details