हल्द्वानी: 28 जनवरी को हल्द्वानी में भू कानून और मूल निवास स्वाभिमान रैली आयोजित की जाएगी. जिसको लेकर विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठन इसकी तैयारी में जुट गए हैं. उत्तराखंड में चल रहे भू कानून और मूल निवास के इस आंदोलन से लोगों को जोड़ रहे मोहित डिमरी ने कहा मूल निवास अब उत्तराखंड वासियों की जरूरत बन गया है. पहाड़ आर्मी के संस्थापक हरीश रावत ने भी इस महारैली को अपना समर्थन दिया है.
पहाड़ आर्मी के संस्थापक हरीश रावत ने बताया 28 जनवरी को बुद्ध पार्क से विशाल रैली पर्वतीय संस्कृति उत्थान मंच गोलू भगवान जी के मंदिर तक पहुंचेगी. जहां गोल्ज्यू मंदिर में भी अरदास लगाई जाएगी. उसके बाद आगे की रणनीति तय होगी. संगठन के लोगों का कहना है देहरादून में विशाल स्वाभिमान महारैली की सफलता के बाद अब कुमाऊं के हल्द्वानी में यह महारैली होने जा रही है. जिसमें करीब 100 से अधिक संगठनों के लोग बिना किसी राजनीतिक मंच के प्रतिभाग करेंगे.