भोपाल : इस साल मॉनसून को लेकर मौसम विभाग द्वारा लगाए गए सभी पूर्वानुमान सटीक बैठे हैं. औसत से ज्यादा बारिश और मॉनसून के आगमन की सटीक भविष्यवाणी के बाद मॉनसून की विदाई का पूर्वानुमान भी सही साबित हुआ है. मौसम विभाग ने सितंबर के अंत से मॉनसून की विदाई के संकेत दे दिए थे. भारतीय मौसम विभाग के डायरेक्टर मृत्युंजय महापात्र ने कहा था कि सितंबर के अंत में उत्तरी राज्यों के बाद मॉनसून धीरे-धीरे मध्यभारत और फिर दक्षिणी राज्यों से विदा लेना शुरू कर देगा. वहीं आधे से ज्यादा मध्य प्रदेश से भी मॉनसून की विदाई हो चुकी है.
एमपी में कहां से विदा हुआ मॉनसून?
बुधवार को मौसम विभाग ने श्योपुर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया और शिवपुरी से मॉनसून के लौटने की घोषणा कर दी. वहीं गुरुवार को उज्जैन, इंदौर, रतलाम व उसके आसपास के जिलों से मॉनसून विदा हो सकता है. मॉनसून सबसे आखिर में सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा और शहडोल से विदा होगा. इस दौरान हल्की बारिश व बूंदाबांदी भी हो सकती है.
एक महीने ज्यादा मेहरबान रहा मॉनसून
स्कायमेट की रिपोर्ट के अनुसार इस साल मॉनसून सीजन देश के लिए शानदार रहा. मॉनसून 2024 में 115 प्रतिशत बारिश हुई है. स्कायमेट की रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात के उन इलाकों में भी जबर्दस्त बारिश हुई जो पिछले कई सीजन में बारिश के लिए तरसे हैं. बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां औसत से 18 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई. खास बात ये रही कि मध्य प्रदेश को इस बार सितंबर का महीना बोनस के रूप में मिला. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में सितंबर में 112 प्रतिशत बारिश हुई. मध्यप्रदेश में भी शुरुआती और अंत के दिनों में मॉनसून ने रौद्र रूप भी दिखाया. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि मध्य प्रदेश पर मॉनसून एक महीना ज्यादा मेहरबान रहा.