भोपाल:एमपी में भारी बारिश का दौर जारी है, जो अभी 48 घंटे तक और ऐसी ही बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में हो रही तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं, रतलाम समेत कुछ रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है. जिससे सड़क यातायात के साथ रेल सेवा भी बाधित हुई है. वहीं नदी के कैचमेंट क्षेत्रों में अत्याधिक जलभराव को देखते हुए प्रदेश में बरगी, तवा, वैनगंगा, इंदिरा सागर और भोपाल के केरवा-कलियासोत समेत 23 डैम के गेट खोले गए हैं.
27 से कमजोर होगा सिस्टम, 30 से फिर होगा एक्टिव
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि 'बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है. जो 26 अगस्त तक ऐसा ही बना रहेगा. इससे तापमान में गिरावट होगी और हवा की रफ्तार तेज होगी. हालांकि 27 अगस्त के बाद सिस्टम आगे बढ़ेगा, जिससे बारिश की एक्टिविटी कमजोर होगी, लेकिन 30 अगस्त से एक बार फिर सिस्टम एक्टिव होगा. जिससे एक बार फिर एमपी में भारी बारिश का दौर शुरु होने की संभावना है. बता दें कि भोपाल में तेज बारिश की वजह से निचली बस्तियों में पानी भर गया, ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले रास्ते बंद हो गए. वहीं बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ने के कारण भदभदा डैम के 3 गेट खोले गए.
अगले 24 घंटों में इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों में भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, देवास, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, बड़वानी, अलीराजपुर, खरगोन और झाबुआ जिले में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं नीमच, राजगढ़, उज्जैन, शिवपुरी, श्योपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, कटनी, जबलपुर, रतलाम, शाजापुर, पन्ना, अनूपपुर, शहडोल, हरदा, राजगढ़, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, सतना, रीवा, उमरिया और मंडला में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
अलीराजपुर में हुई सबसे अधिक बारिश
रविवार सुबह 8 बजे तक प्रदेश के सभी जिलों में कही तेज, कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है. अलीराजपुर में सबसे अधिक 205 मिमी बारिश हुई. जबकि छतरपुर (बड़ामलहरा - 143.2 मिमी), दमोह (तेंदूखेड़ा - 142.6 मिमी), राजगढ़ (ब्यावरा - 139 मिमी), रायसेन (बेगमगंज - 135 मिमी), भोपाल (नवीबाग - 129 मिमी) और जबलपुर (पनागर) में ’बहुत भारी बारिश’ - 120.2 मिमी) और सागर (खुरई - 110.2 मिमी), खरगोन (महेश्वर - 108 मिमी), टीकमगढ़ (शहर - 107 मिमी), कटनी (बड़वारा - 98 मिमी), शिवपुरी (बदरवास - 95 मिमी), बैतूल (भीमपुर - 94) में भारी बारिश दर्ज की गई है.