जयपुर.राजस्थान की 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र (बजट सत्र) बुधवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ. राष्ट्रगान के तुरंत बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली खड़े हुए और राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र का आगाज नहीं होने पर संविधान का उल्लंघन होने की बात कही. इस पर सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया. स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी ने दखल देकर व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. संसदीय कार्यमंत्री जोराराम पटेल ने कहा कि किसी भी साल का पहला सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होता है. यह दूसरा सत्र है. इसलिए बिना राज्यपाल के अभिभाषण के सत्र का आगाज किया गया है. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से एक बार फिर नारेबाजी शुरू हो गई. इस बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि लोकसभा में जिस तरह विपक्ष के नेताओं का माइक बंद किया जाता है. उसी तरह विधानसभा में भी उनका माइक बंद किया गया है. इसके बाद विधानसभा में चुनकर आए नए सदस्य जयकिशन पटेल को शपथ दिलाई गई.
ओम बिड़ला के लोकसभा स्पीकर बनने पर बधाई :राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहे कोटा के सांसद ओम बिड़ला के लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने पर विधानसभा में उन्हें बधाई दी गई. अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के मौके पर प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि प्लास्टिक बैग जहां बन रहे हैं. वहां रोक लगा दी जाए तो उपयोग अपने आप बंद हो जाएगा. इस बीच विपक्ष लगातार संविधान बचाने और संविधान पर बहस करने की मांग को लेकर हंगामा करते रहे.