राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हंगामे के साथ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, टीकाराम जूली ने उठाया संविधान और माइक बंद करने का मुद्दा - Uproar In Rajasthan Assembly

Uproar In Rajasthan Assembly, राजस्थान की 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र बुधवार से शुरू हो गया है. सत्र का आगाज ही हंगामे के साथ हुआ. नेता प्रतिपक्ष ने संविधान का हवाला देकर राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र का आगाज करवाने की बात कही. इसके बाद सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष में बहस हुई. टीकाराम जूली ने माइक बंद करने का आरोप लगाया.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 1:29 PM IST

Uproar In Rajasthan Assembly
राजस्थान की 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र (ETV BHARAT JAIPUR)

हंगामे के साथ विधानसभा सत्र का आगाज हुआ (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर.राजस्थान की 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र (बजट सत्र) बुधवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ. राष्ट्रगान के तुरंत बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली खड़े हुए और राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र का आगाज नहीं होने पर संविधान का उल्लंघन होने की बात कही. इस पर सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया. स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी ने दखल देकर व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. संसदीय कार्यमंत्री जोराराम पटेल ने कहा कि किसी भी साल का पहला सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होता है. यह दूसरा सत्र है. इसलिए बिना राज्यपाल के अभिभाषण के सत्र का आगाज किया गया है. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से एक बार फिर नारेबाजी शुरू हो गई. इस बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि लोकसभा में जिस तरह विपक्ष के नेताओं का माइक बंद किया जाता है. उसी तरह विधानसभा में भी उनका माइक बंद किया गया है. इसके बाद विधानसभा में चुनकर आए नए सदस्य जयकिशन पटेल को शपथ दिलाई गई.

ओम बिड़ला के लोकसभा स्पीकर बनने पर बधाई :राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहे कोटा के सांसद ओम बिड़ला के लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने पर विधानसभा में उन्हें बधाई दी गई. अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के मौके पर प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि प्लास्टिक बैग जहां बन रहे हैं. वहां रोक लगा दी जाए तो उपयोग अपने आप बंद हो जाएगा. इस बीच विपक्ष लगातार संविधान बचाने और संविधान पर बहस करने की मांग को लेकर हंगामा करते रहे.

इसे भी पढ़ें -16वीं विधानसभा का बजट सत्र आज से, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार - Rajasthan Budget Session 2024

दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि :गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी, पूर्व सरकारी मुख्य सचेतक महावीर प्रसाद जैन, पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम गंगानगर, पूर्व राज्यमंत्री चंद्रशेखर, पूर्व राज्यमंत्री उम्मेद सिंह, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, पूर्व विधायक प्रभुलाल करसोलिया, पूर्व विधायक किशन गोपाल, पूर्व विधायक मोटाराम, पूर्व विधायक रत्तीराम यादव, पूर्व विधायक हुकम सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया और श्रद्धांजलि दी. हाथरस में भगदड़ में जान गंवाने वाले 121 लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया गया. दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

Last Updated : Jul 3, 2024, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details