रायपुर: छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी हो गई है. 15 अक्टूबर मंगलवार को मानसून छत्तीसगढ़ से विदा हो गया. सबसे पहले प्रदेश के सरगुजा संभाग से मानसून की विदाई शुरू हुई. सरगुजा से 11 अक्टूबर को मानसून चला गया. उसके बाद से धीरे धीरे प्रदेश के अन्य इलाकों से मानसून लौटने लगा. मंगलवार 15 अक्टूबर को समस्त छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी की घोषणा मौसम विभाग ने कर दी है.
मानसून की वापसी के बाद भी होगी बारिश: छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी के बाद भी बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि प्रदेश के कई हिस्सों में 19 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम वर्षा होगी. दक्षिण छत्तीसगढ़ और उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है. जिससे अगले 24 घंटे के अंदर डिप्रेशन की स्थिति होगी. जिससे 19 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ में बारिश होगी.
मानसून की छत्तीसगढ़ से हुई विदाई (ETV BHARAT)
मंगलवार को पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है जो अगले 24 घंटे के दौरान डिप्रेशन में बदल जाएगा. डिप्रेशन बनने के बाद यह उत्तर पश्चिम की ओर रहेगा. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में देखने को मिलेगा. लो प्रेशर का क्षेत्र बनने के कारण छत्तीसगढ़ में नमी का आगमन हो रहा है. इसकी वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ में 19 अक्टूबर तक एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले दो से तीन दिनों तक एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.: गायत्रीवाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक, रायपुर
रायपुर मौसम विभाग (ETV BHARAT)
छत्तीसगढ़ में कब हुई थी मानसून की एंट्री ? : छत्तीसगढ़ में 8 जून को मानसून की एंट्री हुई थी. उसके बाद जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर और आधे अक्टूबर तक मानसून कई फेज में छत्तीसगढ़ में व्याप्त रहा. 15 अक्टूबर मंगलवार को मानसून की विदाई छत्तीसगढ़ से हो गई.