पलामूः पिछले 24 घंटे में पलामू के इलाके में 57 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हुई है. इस दौरान पलामू का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. पलामू के इलाके में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इस कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है.
शनिवार से लगातार हो रही है पलामू में बारिश
बता दें कि पलामू प्रमंडल का इलाका भीषण गर्मी की चपेट में था. जून के अंतिम दो दिनों की बारिश ने पलामू के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत दी है. जून के महीने में गुरुवार तक पूरे पलामू में 7 मिलीमीटर बारिश हुई थी. पलामू में जून के महीने में औसत 157 मिलीमीटर बारिश होती है. शनिवार के दोपहर के बाद पलामू के इलाके का मौसम बदला था और बारिश शुरू हुई थी. रविवार को भी आकाश में बादल छाए हैं और लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक पलामू में बारिश होती रहेगी.
किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक, धनरोपनी की होगी शुरुआत
पिछले 24 घंटे से पलामू के इलाके में है हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौटी है. बारिश के इंतजार में पलामू के इलाके में बड़ी संख्या में किसानों ने धान के बिचड़े को लगाना शुरू कर दिया था. पलामू के छतरपुर के किसान महेंद्र यादव ने बताया कि देर से मानसून पहुंचा है, लेकिन उम्मीद है कि इस बार अच्छी बारिश होगी. दो वर्ष से किसानों की हालत खराब है. इस बार उम्मीद है कि अच्छी बारिश होगी और किसानों को राहत मिलेगी. दरअसल, पलामू के इलाके में 2024 में 51 हजार हेक्टयर में धनरोपनी का लक्ष्य रखा गया है.