झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में चौबीस घंटे में 57 एमएम बारिश, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान - Rain In Palamu - RAIN IN PALAMU

Monsoon in Jharkhand.पलामू में इंद्र देव की कृपा बरस रही है. दो दिनों से लगातार बारिश की रिमझिम फुहारों से पलामू का तापमान लुढ़क कर नीचे आ गया है और लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली है.

Rain In Palamu
पलामू में बारिश का नजारा. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 30, 2024, 2:20 PM IST

पलामूः पिछले 24 घंटे में पलामू के इलाके में 57 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हुई है. इस दौरान पलामू का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. पलामू के इलाके में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इस कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है.

शनिवार से लगातार हो रही है पलामू में बारिश

बता दें कि पलामू प्रमंडल का इलाका भीषण गर्मी की चपेट में था. जून के अंतिम दो दिनों की बारिश ने पलामू के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत दी है. जून के महीने में गुरुवार तक पूरे पलामू में 7 मिलीमीटर बारिश हुई थी. पलामू में जून के महीने में औसत 157 मिलीमीटर बारिश होती है. शनिवार के दोपहर के बाद पलामू के इलाके का मौसम बदला था और बारिश शुरू हुई थी. रविवार को भी आकाश में बादल छाए हैं और लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक पलामू में बारिश होती रहेगी.

किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक, धनरोपनी की होगी शुरुआत

पिछले 24 घंटे से पलामू के इलाके में है हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौटी है. बारिश के इंतजार में पलामू के इलाके में बड़ी संख्या में किसानों ने धान के बिचड़े को लगाना शुरू कर दिया था. पलामू के छतरपुर के किसान महेंद्र यादव ने बताया कि देर से मानसून पहुंचा है, लेकिन उम्मीद है कि इस बार अच्छी बारिश होगी. दो वर्ष से किसानों की हालत खराब है. इस बार उम्मीद है कि अच्छी बारिश होगी और किसानों को राहत मिलेगी. दरअसल, पलामू के इलाके में 2024 में 51 हजार हेक्टयर में धनरोपनी का लक्ष्य रखा गया है.

पलामू भीषण गर्मी की चपेट में था, दर्ज किया गया था रिकॉर्ड तापमान

पलामू के इलाके में पिछले 48 वर्षों के तापमान का रिकॉर्ड टूटा है. पलामू में जून के पहले सप्ताह में 48.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया था. अपुष्ट खबरों के अनुसार भीषण गर्मी के दौरान दो दर्जन से भी अधिक लोगों की मौत गर्मी से हुई है. बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. हालांकि कई इलाकों में बारिश के कारण बिजली का संकट उत्पन्न हो गया है. जबकि कई निचले इलाकों में पानी भरने की खबर है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के आसमान में उमड़-घुमड़ रहे मानसून के बादल, कब और कहां-कहां होगी अच्छी बारिश, पढ़ें रिपोर्ट - Rain in Jharkhand

क्या सुखाड़ के मुहाने पर खड़ा है पलामू! जानिए जून में कितनी हुई बारिश - Monsoon has not yet reached Palamu

खुशखबरी: झारखंड में मानसून ने दी दस्तक, साहिबगंज-पाकुड़ के रास्ते किया राज्य में प्रवेश, होगी झमाझम बारिश! - MANSOON IN JHARKHAND

ABOUT THE AUTHOR

...view details