छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव रिजल्ट ने मौसम बदल दिया!  छत्तीसगढ़ में मानसून की इंट्री कब, जानिए - Monsoon in Chhattisgarh

Monsoon in Chhattisgarh, Chhattisgarh weather छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में बारिश, आंधी तूफान और हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. अगले 3 से 4 दिन में दक्षिण पश्चिम मानसून बस्तर पहुंचने की परिस्थितियां बन रही है.

MONSOON IN CHHATTISGARH
मानसून की इंट्री (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 5, 2024, 10:16 AM IST

Updated : Jun 5, 2024, 11:59 AM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान में लगभग 4 डिग्री तक की गिरावट आई है. 1 जून से अधिकतम तापमान में 1 से 4 डिग्री तक गिरावट आने की वजह से गर्मी की तपिश कम हुई है. लेकिन उमस महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही 5 दिनों तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चल सकती है.

इस समय पहुंच सकता है मानसून: रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों में मानसून के बस्तर पहुंचने की फेवरेबल कंडीशन बन रही है. हालांकि आईएमडी की ओर से मानसून के छत्तीसगढ़ पहुंचने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

आज कैसा रहेगा मौसम: मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया "एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है. अगले 5 दिनों तक प्रदेश की अधिकतम तापमान में कोई विशेष उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा. बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है. "


छत्तीसगढ़ का टेम्परेचर:मंगलवार को बिलासपुर सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम तापमान जगदलपुर में 39 डिग्री रहा.

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 30 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 30 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री
  4. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 29 डिग्री
  8. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री
छत्तीसगढ़ की दस सीटों पर खिला कमल, कोरबा में हाथ से हारी बीजेपी - Lok Sabha election results 2024
राजनांदगांव लोकसभा सीट हारकर भी भूपेश बघेल बने बाजीगर - Rajnandgaon loksabha Election Results
''केंद्र में इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार', पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान - Lok Sabha Election Results 2024
Last Updated : Jun 5, 2024, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details