लोकसभा चुनाव रिजल्ट ने मौसम बदल दिया! छत्तीसगढ़ में मानसून की इंट्री कब, जानिए - Monsoon in Chhattisgarh - MONSOON IN CHHATTISGARH
Monsoon in Chhattisgarh, Chhattisgarh weather छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में बारिश, आंधी तूफान और हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. अगले 3 से 4 दिन में दक्षिण पश्चिम मानसून बस्तर पहुंचने की परिस्थितियां बन रही है.
रायपुर:राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान में लगभग 4 डिग्री तक की गिरावट आई है. 1 जून से अधिकतम तापमान में 1 से 4 डिग्री तक गिरावट आने की वजह से गर्मी की तपिश कम हुई है. लेकिन उमस महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही 5 दिनों तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चल सकती है.
इस समय पहुंच सकता है मानसून: रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों में मानसून के बस्तर पहुंचने की फेवरेबल कंडीशन बन रही है. हालांकि आईएमडी की ओर से मानसून के छत्तीसगढ़ पहुंचने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
आज कैसा रहेगा मौसम: मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया "एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है. अगले 5 दिनों तक प्रदेश की अधिकतम तापमान में कोई विशेष उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा. बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है. "
छत्तीसगढ़ का टेम्परेचर:मंगलवार को बिलासपुर सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम तापमान जगदलपुर में 39 डिग्री रहा.
रायपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 30 डिग्री
माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 30 डिग्री
बिलासपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री
पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री
अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री
दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 29 डिग्री
राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री