जींद/चंडीगढ़: मौसम विभाग ने एक बार फिर से हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में बारिश हो सकती है. इन पांच जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इससे पहले मौसम विभाग ने हरियाणा के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था. इनमें नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, चरखी दादरी, भिवानी, झज्जर और रोहतक शामिल थे.
गुरुग्राम में तेज बारिश: हरियाणा के कई जिले में आज बारिश हो रही है. गुरुग्राम में भी तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है. दिन में ही अंधेरा छा गया है. सड़कों पर वाहन लाइट जला कर चल रहे हैं.
हरियाणा में बारिश: मंगलवार को हरियाणा के आठ जिलों में जमकर बारिश (Rain in Haryana) हुई. सबसे ज्यादा बारिश हिसार जिले में 57.0 एमएम दर्ज की गई. इसके अलावा चरखी दादरी में 10.0 एमएम, रोहतक में 7.0 एमएम, सोनीपत, सिरसा और करनाल में 5.0 एमएम, महेंद्रगढ़ में 4.5 एमएम, अंबाला में 4.0 एमएम, कुरुक्षेत्र में 2.5 एमएम, जींद में 1.0 एमएम बारिश हुई. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में 2.2 एमएम बारिश दर्ज की गई.