छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मानसून की छत्तीसगढ़ में एंट्री, रायपुर समेत कई जिलों में आज सुबह से जोरदार बारिश, मौसम हुआ सुहाना - Monsoon Update - MONSOON UPDATE

Monsoon In Chhattisgarh, Rain in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दिया है. मानसून के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश शुरु हो गई है. शनिवार की रात और औज सुबह कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. Chhattisgarh Weather Today, Mansoon tracker, Sorry monsoon

MONSOON IN CHHATTISGARH
मानसून की छत्तीसगढ़ में एंट्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 23, 2024, 12:23 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री 8 जून को हुई. जिसके बाद कुछ दिनों तक सुकमा और उसके बाद बीजापुर तक पहुंचा, लेकिन वहां से आगे नहीं बढ़ पाया. अब मानसून आगे बढ़ रहा है, जिसके चलते गुरुवार से मध्य छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव हो गया है. प्रदेश के सरगुजा संभाग को छोड़कर बाकी बस्तर, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग में मानसून सक्रिय हो गया है. आज सुबह से रायपुरल समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है.

बारिश से तापमान में गिरावट: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून को सरगुजा संभाग तक पहुंचने में अभी 2-3 दिन का समय लग सकता है. प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है. इस वजह से कई जिलों के अधिकतम तापमान में भी 5 से 7 डिग्री तक गिरावट आई है.

मानसून को लेकर रहें सावधान: मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया, "एक पूरब पश्चिम द्रोणिका बनी है, जो उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से लेकर झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है. वहीं एक चक्रवाती परिसंचरण आंतरिक ओडिशा से सटे छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है."

"प्रदेश में आगामी 24 घंटे में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने तथा एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. जिसके बाद मानसून की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की संभावना है. 26 जून से प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी की जरूरत है."- गायत्री वाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक

छत्तीसगढ़ के जिलों का तामपान:शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 37.5 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.0°C AWS नारायणपुर में दर्ज किया गया.

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज.
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज.
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री दर्ज.
  4. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री दर्ज.
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज.
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज.
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.06 डिग्री दर्ज.
  8. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज.
NEET UG Re Exam, छत्तीसगढ़ के 602 कैंडिडेट्स आज देंगे री एग्जाम, जानिए टाईमिंग - NEET UG Re Exam
काले काले बादलों की फौज पहुंची रायपुर, मॉनसून की पहली बारिश में सराबोर हुआ छत्तीसगढ़ - Monsoon rain in Chhattisgarh
शिवनाथ नदी में बाढ़ ! जानिए एसडीआरएफ ने कैसे किया रेस्क्यू - Durg SDRF team mock drill

ABOUT THE AUTHOR

...view details