छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में मानसूनी आंधी तूफान ने मचाई तबाही, कई आशियाने तबाह, लोगों को मुआवजे की आस - storm in Koriya

कोरिया में आंधी-तूफान के कारण कई घरों के छत उड़ गए. कई घरों में रखा अनाज पानी में भीग गया. इस बीच प्रभावितों को मुआवजे का आश्वासन दिया गया है. प्रभावित और पीड़ित लोग सरकार पर मदद के लिए नजर टिकाए हैं.

storm in Koriya
कोरिया में आंधी तूफान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 22, 2024, 10:27 PM IST

कोरिया में आंधी-तूफान में कई घरों के छत उड़े (ETV Bharat)

कोरिया:कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगभग 18 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सोरगा, टेंगनी और खोड़ ग्राम पंचायत क्षेत्र में आंधी-तूफान और बारिश कहर बनकर टूटा है. यहां प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. तेज आंधी और बरसात के कारण यहां रहने वाले ग्रामीणों के घरों की छतें टूट गई, दीवार और घरों में रखा सामान अनाज सब खराब हो गया. बारिश की वजह से परिवहन सेवाओं पर भी असर पड़ा है.

कई घरों के उड़े छत: यहां के लोगों से मिलने अब तक कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा है. ग्रामीण खुद एक दूसरे की मदद करने में जुटे हुए हैं. गांव के लोग खुद ही सड़क किनारे गिरे पेड़ों को रास्ते से हटा रहे हैं, ताकि आवागमन बाधित न हो. तेज आंधी-तूफान के कारण 23 से 24 घरों के छत टूट चुके हैं. साथ ही घर में रखा सूखा अनाज जैसे धान और चावल भी नष्ट हो चुका है. गांव के एक किसान ने कहा, "मैं पेशे से एक किसान हूं. जो मेरे पास जमीन है, उसी से खेती-बाड़ी कर अपना काम चलाता हूं. मैं सरकार से आर्थिक सहायता चाहता हूं, ताकि हमें परेशानी न हो."

यहां आंधी तूफान ने तबाही मचाई, जिसकी वजह से लगभग 40 से अधिक घरों को नुकसान हुआ है. कई लोगों के घर में तो पानी तक भर गया है. कितने लोगों के घर के सेट उड़ गए. अनाज खराब हो गया और जानवरों को काफी नुकसान हुआ है. हम पंचायत की तरफ से शासन की ओर से प्रदान की जाने वाली मुआवजा राशि प्रभावितों को दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. -सरपंच, ग्राम पंचायत सोरगा

मुआवजे का मिला आश्वासन: इसी तरह अन्य प्रभावित गांवों के सरपंच ने भी मुआवजे की मांग की है. इधर, पटवारी अंजना खलखो ने कहा, "आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश से कई घरों को नुकसान हुआ है. 2 दिन में जांच करके दिया जाएगा. जानकारी तहसीलदार को भी दे दी गई है. मेरे द्वारा प्रकरण तैयार किया जा रहा है इस मामले में और जो भी मुआवजा होगा वो इनको दिया जाएगा."

बता दें कि कोरिया जिले में बीते दिन आए आंधी-तूफान और बारिश के कारण कई घरों के छत उड़ गए. वहीं, कई किसानों के फसल को भी नुकसान हुआ है. इस बीच सरपंच सहित पटवारी मुआवजा का आश्वासन प्रभावितों को दे रहे हैं.

कांकेर में मानसून की पहली बारिश में ही बाढ़ के हालात, दुकानों में घुसा पानी, व्यापारी परेशान - First Monsoon Rain In Kanker
गौरेला में बैगा आदिवासियों के साथ धोखा, पीएम आवास चार साल में हुए जर्जर - PM AWAS YOJANA
छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश, कई जिलों में अलर्ट - Chhattisgarh Rains

ABOUT THE AUTHOR

...view details