पटना : बिहार में मॉनसून अपने शबाब पर पहुंच चुका है. सभी जिलों में झमाझम बारिश भी हो रही है. इसी बीच मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने बड़ा अपडेट देते हुए सतर्क रहने की चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग का साफ कहना है कि अगर बहुत जरूरी नहीं है तो घर से बाहर नहीं निकलें.
बिहार के 13 जिलों के लिए अलर्ट : मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 10 जिलों में बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की संभावना भी व्यक्त की गई है. मौसम विज्ञान केन्द्र ने कहा है कि मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, जहानाबाद, गया, नालंदा, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
येलो अलर्ट जारी :मौसम विभाग ने स्पष्ट कहा है कि बारिश के साथ-साथ वज्रपात (ठनका) की भी संभावना है. ऐसे में येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहा गया है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, नहीं तो अनहोनी हो सकती है. बता दें कि प्रदेश में इस बार भी वज्रपात ने कहर बरापाया है. राज्य के विभिन्न जिलों में अबतक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. कई लोग घायल भी हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.