मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री, लोगों को मिली राहत, 6 जिलों में हुई झमाझम बारिश - Monsoon Hit Madhya Pradesh - MONSOON HIT MADHYA PRADESH

भीषण गर्मी झेलने के बाद आखिरकर मध्य प्रदेश वासियों पर राहत की बूंदें पड़ी हैं. मध्य प्रदेश में मॉनसून की एंट्री हो गई है. मॉनसून के आते ही प्रदेश के 6 जिलों में झमाझम बारिश का दौर चला.

MONSOON HIT MADHYA PRADESH
एमपी में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 10:27 PM IST

MONSOON HIT MADHYA PRADESH:एमपी में डिंडौरी के रास्ते शुक्रवार को मॉनसून की एंट्री हो गई है. शुरुआती दिन ही पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में झमाझम बारिश हुई. भोपाल में भी रात 3 बजे करीब आधे घंटे तक तेज बरसात का दौर चला. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अभी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने के लिए 28 जून तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

इन जिलों आत रात तक हो सकती है मानसून की बारिश

मौसम विज्ञानिकों के अनुसार भू-मध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र पर अल नीनो की स्थिति मध्यम है. जिससे ला नीना सक्रिय हुआ है. ऐसे में पूरे एमपी में इस बार तेज बारिश के आसार हैं. आगामी 24 घंटों में बैतूल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा और हरदा जिलों में मॉनसून पहुंच जाएगा. जिसके बाद यहां भी झमाझम बारिश का दौर शुरु होगा. हालांकि उत्तरी मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में देरी से मानसून पहुंचेगा.

खेतों में भरा पानी (ETV Bharat)

आगामी 48 घंटों में भोपाल के साथ इन शहरों देगा दस्तक

भोपाल में आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि भले ही एमपी में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन अन्य हिस्सों में पहुंचने के लिए समय लगेगा. अगले 48 घंटों में इसके भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा और सतना पहुंचने की उम्मीद है. वहीं आगामी 72 घंटो में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और गुना के आसपास क्षेत्रों में मानसून की बारिश शुरु होगी.

आगामी 24 घंटो में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने आगामी 24 घंटों में एमपी के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट और सिवनी जिले में तेज बारिश होने की चेतावनी दी है. वहीं नरसिंहपुर, मंडला, सतना, मैहर, रीवा, मउगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी.

यहां पढ़ें...

मध्यप्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश और मिलेगी गर्मी से राहत

मध्य प्रदेश के 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, प्री-मॉनसून इफेक्ट से मूसलाधार बारिश का दौर शुरु

मौसम विज्ञान केंद्र ने बचाव के लिए दिए यह सुझाव

मौसम विज्ञान केंद्र ने आंधी-तूफान और बारिश के दौरान लोगों को उनके जान-माल की रक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है, कि बारिश और आंधी से बचने के लिए पेड़ों का सहारा न लें. जल निकायों से जल्द बाहर निकलें. कांक्रीट की फर्श पर न लेटें और न ही दीवारों का सहारा लें. जानवरों को खुले पानी, तालाब और नदी से दूर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details