MONSOON HIT MADHYA PRADESH:एमपी में डिंडौरी के रास्ते शुक्रवार को मॉनसून की एंट्री हो गई है. शुरुआती दिन ही पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में झमाझम बारिश हुई. भोपाल में भी रात 3 बजे करीब आधे घंटे तक तेज बरसात का दौर चला. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अभी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने के लिए 28 जून तक का इंतजार करना पड़ सकता है.
इन जिलों आत रात तक हो सकती है मानसून की बारिश
मौसम विज्ञानिकों के अनुसार भू-मध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र पर अल नीनो की स्थिति मध्यम है. जिससे ला नीना सक्रिय हुआ है. ऐसे में पूरे एमपी में इस बार तेज बारिश के आसार हैं. आगामी 24 घंटों में बैतूल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा और हरदा जिलों में मॉनसून पहुंच जाएगा. जिसके बाद यहां भी झमाझम बारिश का दौर शुरु होगा. हालांकि उत्तरी मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में देरी से मानसून पहुंचेगा.
आगामी 48 घंटों में भोपाल के साथ इन शहरों देगा दस्तक
भोपाल में आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि भले ही एमपी में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन अन्य हिस्सों में पहुंचने के लिए समय लगेगा. अगले 48 घंटों में इसके भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा और सतना पहुंचने की उम्मीद है. वहीं आगामी 72 घंटो में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और गुना के आसपास क्षेत्रों में मानसून की बारिश शुरु होगी.
आगामी 24 घंटो में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने आगामी 24 घंटों में एमपी के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट और सिवनी जिले में तेज बारिश होने की चेतावनी दी है. वहीं नरसिंहपुर, मंडला, सतना, मैहर, रीवा, मउगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी.