छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मानसून की धाकड़ एंट्री, रायपुर में जमकर हुई बारिश, तेज हवा से कई घरों के छत उड़े - Monsoon entry in Chhattisgarh - MONSOON ENTRY IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में मानसून की धाकड़ एंट्री हो चुकी है. शनिवार से ही कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. रायपुर में रविवार शाम को आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई. इस बारिश के कारण कई घरों के छत उड़ गए. साथ ही कई पेड़ जड़ से उखड़ गए.

Heavy rain in Raipur
रायपुर में जमकर हुई बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 9, 2024, 9:35 PM IST

छत्तीसगढ़ में मानसून की धाकड़ एंट्री (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शनिवार को ही बस्तर के रास्ते मानसून की एंट्री हो चुकी है. शनिवार को सुकमा में जमकर बारिश हुई. रविवार को रायपुर में भी मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान के कारण कई घरों के छत उड़ गए. कई पेड़ गिर पड़ेऔर इसके साथ ही कई इलाके बारिश के कारण जलमग्न हो गए.

कई घरों के उड़े छत:रायपुर में रविवार की शाम तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. इस दौरान तेज हवाओं के कारण सड़कों के किनारे लगे बड़े-बड़े होर्डिंग बोर्ड और पोस्टर फट गए. कई घरों के छत उड़ गए. गरज चमक के साथ हुई बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. वहीं, दूसरी ओर कई पेड़ गिर गए. इससे सड़कों पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस बारिश से कई क्षेत्र जलमग्न हो गए.

बिजली सेवा रही बाधित: रायपुर में रविवार शाम को शुरू हुई तेज बारिश से कई जगहों पर पेड़ जड़ से उखड़ गए. कई बड़े-बड़े पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गए. कई जगहों पर पेड़ बिजली के तारों पर गिर गया. इस कारण कुछ इलाकों में बिजली सेवा भी प्रभावित हुई है. कुछ इलाकों में बिजली काट दी गई है. साथ ही कई क्षेत्रों में घंटों से बिजली गुल है.

आंधी तूफान में स्ट्रीट पोल गिरे: मिली जानकारी के मुताबिक पीडब्लूडी केनाल रोड तेलीबांधा से फूंडहर के आगे बीजेपी कार्यालय जाने तक डिवायडर के बीच लगे 10 से 15 स्ट्रीट पोल आंधी तूफान से गिर गए. एक्सप्रेस वे में गाड़ियों की स्पीड ज्यादा रहती है. यहां कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. इसके साथ ही इमलीडीह इलाके में तेज आंधी-तूफान से घर के ऊपर का छत उड़ गया.

बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ में होगी मस्ती के फुहारों की एंट्री, भीगेगा रायपुर और अंबिकापुर - chhattisgarh monsoon update
छत्तीसगढ़ में सुकमा से हुई मानसून की एंट्री, बस्तर में झमाझम बारिश का दौर, अगले चार-पांच दिनों तक पूरे प्रदेश में होगी वर्षा - Monsoon Entry in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मानसून का इंतजार खत्म, अगले 5 दिनों तक यहां लगेगी बारिश की झड़ी - MONSOON IN CHHATTISGARH

ABOUT THE AUTHOR

...view details