मैनपाट: सीतापुर से बीजेपी विधायक रामकुमार टोप्पो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने नए साल पर लोगों की बाल दाढ़ी मनाई. उनका यह रूप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रामकुमार टोप्पो ने साल 2025 की शुरुआत दाढ़ी और बाल बनाकर की है. उन्होंने लोगों की दाढ़ी और बाल बनाई. इस अवसर पर बीजेपी विधायक ने कोरवा और मांझी समाज के साथ नए साल का जश्न मनाया.
कोरवा मांझी समाज के साथ नया साल: विधायक साहब नए साल के मौके पर खुद मैदान में उतर गए. वह अपने मैनपाट क्षेत्र के मांझी और कोरवा समाज के लोगों के बीच पहुंचे. यहां उन्होंने कोरवा और मांझी समाज के लोगों की बाल और दाढ़ी की कटिंग की. इस मौके पर उन्होंने साफ सफाई का संदेश दिया. रामकुमार टोप्पो का मानना है कि समाज में अगर आप साफ सुथरे से रहेंगे तो आपका मान सम्मान बढे़गा. साफ सफाई के साथ रहने से आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा.
बड़े बुजुर्ग अगर साफ सफाई से रहेंगे तो उसका अनुसरण उनके बच्चे करेंगे. ऐसे में अगर आप साफ सुथरा रहेंगे,तो आप बीमार नहीं पड़ेंगे. आप को रोज नहाना चाहिए.बाल ,दाढ़ी ,नाखून कटवाना चाहिए.साफ सुथरा कपड़ा पहनना चाहिए- रामकुमार टोप्पो, बीजेपी विधायक, सीतापुर
विधायक रामकुमार टोप्पो ने कोरवा मांझी समाज के बुजुर्गों के बाल दाढ़ी काटे. उसके साथ ही उन्होंने बच्चों के भी बाल काटे. इस तरह उन्होंने लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें साफ सफाई पसंद रहने का संदेश दिया. नए साल पर रामकुमार टोप्पो का यह अंदाज चर्चा का विषय बन गया है. अब देखना होगा कि इस पर लोग क्या कहते हैं ?