छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

17 जून से छत्तीसगढ़ में मानसून की एक्टिविटी बढ़ेगी, आज फिर से हीट वेव का अलर्ट - Monsoon In Chhattisgarh

Monsoon In Chhattisgarh, Chhattisgarh Weather update रायपुर मौसम केंद्र की मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 17 जून से मानसून की सक्रियता बढ़ जाएगी. आज कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हवाएं चलने और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Monsoon In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मानसून (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 14, 2024, 9:31 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून इस समय बीजापुर में है. 8 जून को सुकमा से होते हुए मानसून बीजापुर पहुंचा. अगले 3 दिनों में मानसून लगभग मध्य छत्तीसगढ़ को कवर करने के साथ ही उत्तर की ओर बढ़ सकता है. लेकिन फिलहाल इस समय दक्षिण छत्तीसगढ़ को छोड़कर बाकी के इलाकों में गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं.

17 जून से छत्तीसगढ़ में मानसून होगा एक्टिव:मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि "17 जून से प्रदेश में मानसून के एक्टिविटी बढ़ने की संभावना है. जैसे ही मानसून की एक्टिविटी बढ़ती है. प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून एक्टिव हो जाएगा.शुक्रवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चल सकती है."

सरगुजा में आज भी हीटवेव का अलर्ट:राजधानी सहित प्रदेश के तमाम जिलों में गर्मी और उमस महसूस की जा रही है. गुरुवार को सरगुजा संभाग के सरगुजा बलरामपुर और सूरजपुर में गुरुवार को हीट वेव चली थी. इसके साथ ही शुक्रवार को सरगुजा संभाग के एक दो स्थानों पर हीट वेव चलने की संभावना है. अगले तीन दिनों तक प्रदेश की अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान:गुरुवार को प्रदेश का कोरबा जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का तापमान 43.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बलरामपुर में 43.1 डिग्री अधिकतम तापमान रहा. सरगुजा का टेंपरेचर 42 डिग्री रहा.

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री
  4. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 40 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.02 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 27 डिग्री
  8. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया
मानसून में मेघदूत एप बनेगा किसानों का मददगार, बारिश से पहले करेगा आपको अलर्ट - monsoon special meghdoot app
जानिए क्या है दामिनी एप और ये कैसे करता है काम - MONSOON SPECIAL Damini APP
मॉनसून के मौसम में किसानों को खाद और बीज समय पर मिले अफसर ये सुनिश्चित करें: विष्णु देव साय - CM Vishnu Dev Sai took meeting


ABOUT THE AUTHOR

...view details