बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धनरूआ में बंदरों का आतंक, दो दर्जन से अधिक लोगों को काटा, दहशत में ग्रामीण - Monkey Attack In Patna

Monkey Attack In Dhanrua: पटना जिले के धनरूआ में इन दिनों बंदरों ने आतंक मचा रखा है. इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोगों पर हमलाकर जख्मी कर दिया है. जिस वजह से लोग आतंकित हैं.

Monkey Attack In Patna
धनरूआ में बंदरों का हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 1:19 PM IST

पटना:पिछले कुछ दिनों सेधनरूआ में बंदरों के आंतकसे लोग डरे-सहमे हुए हैं. धनरूआ थाना क्षेत्र के अतरपुरा गांव के लोग परेशान हैं. अब तक तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोगों को बंदरों ने जख्मी कर दिया है. बताया जाता है कि राह चलते और गांव में किसी न किसी के घर में घुसकर बंदर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. जिसको लेकर लोग काफी परेशान हैं.

धनरूआ में बंदरों का आतंक:सांडा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार उर्फ डब्ल्यू ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है. वन विभाग के पदाधिकारी से भी गुजारिश की है कि इन बंदरों के आतंक से ग्रामीणों को छुटकारा दिलाए. अतरपुरा गांव में जख्मी लोगों में पार्वती देवी, मरियम खातून, अफजल इमाम, सोनू कुमार, राजेश बिंद, मिस्टी और पार्वती को बंदरों ने काटकर जख्मी कर दिया है. घायलों में सबसे ज्यादा महिला और छोटे बच्चे हैं.

"हमारे गांव अतरपुरा में पिछले 15 दिनों से कहीं से कुछ बंदर आ गया है, जो गांव के लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोगों को अबतक जख्मी कर चुका है. स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई है लेकिन अभी तक इसका कोई उपाय नहीं है. वन विभाग को भी सूचना दी गई है."- रंजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि, सांडा पंचायत, धनरूआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details