पटना:पिछले कुछ दिनों सेधनरूआ में बंदरों के आंतकसे लोग डरे-सहमे हुए हैं. धनरूआ थाना क्षेत्र के अतरपुरा गांव के लोग परेशान हैं. अब तक तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोगों को बंदरों ने जख्मी कर दिया है. बताया जाता है कि राह चलते और गांव में किसी न किसी के घर में घुसकर बंदर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. जिसको लेकर लोग काफी परेशान हैं.
धनरूआ में बंदरों का आतंक:सांडा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार उर्फ डब्ल्यू ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है. वन विभाग के पदाधिकारी से भी गुजारिश की है कि इन बंदरों के आतंक से ग्रामीणों को छुटकारा दिलाए. अतरपुरा गांव में जख्मी लोगों में पार्वती देवी, मरियम खातून, अफजल इमाम, सोनू कुमार, राजेश बिंद, मिस्टी और पार्वती को बंदरों ने काटकर जख्मी कर दिया है. घायलों में सबसे ज्यादा महिला और छोटे बच्चे हैं.
"हमारे गांव अतरपुरा में पिछले 15 दिनों से कहीं से कुछ बंदर आ गया है, जो गांव के लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोगों को अबतक जख्मी कर चुका है. स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई है लेकिन अभी तक इसका कोई उपाय नहीं है. वन विभाग को भी सूचना दी गई है."- रंजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि, सांडा पंचायत, धनरूआ