खूंटी: जिले के खूंटी सिमडेगा मुख्य मार्ग के किनारे स्थित बिचना गांव के समीप एसबीआई बैंक के बाहर लगे एटीएम को चोरों ने चोरी की कोशिश की. लेकिन उनकी इस कोशिश में एटीएम में रखे पैसे जल गए. दरअसल, चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटा लेकिन इसके कारण एटीएम में रखे सारे पैसे जल गए और सायरन बजने लगा. सायरन बजते ही चोर भाग निकले. इस घटना से एटीएम में रखे 12 लाख से अधिक रुपये जलकर राख हो गए. यह घटना मुरहू थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार, बिचना गांव में स्थित एटीएम को तीन से चार बजे के बीच काटकर चोरी करने पहुंचे चोरों ने बैंक और आसपास लगे कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. फिर गैस कटर से एटीएम को काट दिया. एटीएम काटते समय एटीएम मशीन में आग लग गई और आग कैश बॉक्स तक भी फैल गई. जिससे एटीएम में रखे 12 लाख कैश जलकर नष्ट हो गए. चोरों की काली करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
थाना प्रभारी गॉडविन केरकेट्टा ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि बिचना गांव के पास एटीएम में चोरी की घटना हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और बैंक मैनेजर को सूचना देकर जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम में 12 लाख रुपये नकद जमा थे.