झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहाड़ी बाबा पर भक्तों ने दान में चढ़ाए डॉलर और रियाल, जल्द शुरू होगा रोपवे का काम - Ranchi Pahari Mandir

Foreign currency found in donation. रांची के पहाड़ी मंदिर की दान पेटी को खोला गया. भक्तों द्वारा पिछले महीने किए गए दान की रकम की गिनती की गई. इस बार दान पेटी में अमेरिकी और सऊदी की करेंसी भी मिले हैं.

money found in donation box of Ranchi Pahari Mandir was counted
पहाड़ी मंदिर और दान के पैसों को गिन रहे लोग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 7:43 AM IST

Updated : Jun 18, 2024, 7:49 AM IST

रांची: ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के अति प्राचीन रांची के पहाड़ी बाबा के मुख्य मंदिर की दानपेटी खोली गयी. दानपेटी में भक्तों की ओर से इस महीने (मई-जून) किए गए दान की कुल राशि 06 लाख 45 हजार प्राप्त हुई. इस बार भक्तों ने बाबा पर डॉलर और रियाल भी चढ़ाए.

जानकारी देते राकेश सिन्हा (ईटीवी भारत)

पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव राकेश सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भक्तों की ओर से श्रद्धाभाव से दान पेटी में डाले गए मुद्रा में भारत के अलावा अमेरिका और सऊदी अरब की मुद्रा भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि दानपेटी में विदेशी मुद्रा का मिलना, इस बात का संकेत है कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बाबा दरबार को विकसित कर इसे अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप देने की जो घोषणा की थी उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि रांची जिला प्रशासन के अधिकारी, पहाड़ी मंदिर विकास समिति के पदाधिकारियों के साथ साथ भक्तों की उपस्थिति में मुख्य मंदिर के दानपेटी को खोला गया था. उन्होंने बताया कि हर महीने दानपेटी को खोला जाता है. इससे पहले भक्तों द्वारा दान की गई रूस की मुद्रा रूबल भी दान पेटी में मिली थी.

पहाड़ी मंदिर में रोप वे लगाने का काम करने वाली कंपनी ले चुकी है जायजा

पहाड़ी मंदिर को अंतर्राष्ट्रीय तीर्थस्थल के साथ साथ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का भरोसा दिलाते हुए राकेश सिन्हा ने कहा कि पहाड़ी मंदिर में रोप वे लगाने का काम करने वाली कंपनी निरीक्षण कर चुकी है और जल्द इसका काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पहाड़ी बाबा मंदिर जिस पहाड़ी पर अवस्थित है, वह हिमालय से भी पुराना पत्थर का पहाड़ है. ऐसे में पहाड़ी के मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए मानसून के इस सीजन में 50 हजार पौधा पहाड़ी मंदिर के पहाड़ी पर लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि भक्तों को भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिक्रमा के लिए परिक्रमा पथ का भी निर्माण कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

रांची के पहाड़ी मंदिर में बनेगा शिव परिक्रमा पथ, मृग विहार से बढ़ेगी पहाड़ी मंदिर की रौनक - Pahadi Mandir In Ranchi

रांची में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली गईं आकर्षक झांकियां, भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के विभिन्न रूपों के किए दर्शन

महाशिवरात्रि पर राजधानी में निकाली गई शिव बारात, पहाड़ी मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंदिर के विकास का किया वादा

Last Updated : Jun 18, 2024, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details