पटना:बिहार के पटना में दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. एक बच्ची के साथ पड़ोसी युवक के द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. हालांकि इसकी पुष्टि के लिए पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा है. पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी दर्द कर आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.
"गांव की एक सात वर्षीया बच्ची के साथ पड़ोसी के द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों की ओर से इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."बेबी कुमारी, थानाध्यक्ष, पुनपुन
पड़ोसी युवक पर आरोप: घटना मसौढ़ी अनुमंडलपुनपुन थाना क्षेत्र के एक गांव की है. परिजनों के मुकताबिक 7 साल की बच्ची घर से बाहर खेल रही थी. पड़ोस के 32 वर्षीय युवक ने बच्ची को टॉफी का लालच देकर गांव के आंगनबाड़ी भवन के पास ले गया और घटना को अंजाम दिया. बच्ची के रोने व चीखने की आवाज सुनकर गांव के लोग पहुंचे और इसकी सूचना परिजनों को दी.
आरोपी के खिलाफ छापेमारी: परिजन बच्ची को लेकर पुनपुन थाना पहुंच इसकी शिकायत दर्ज करायी है. परिजनों ने बताया कि गांव के लोग आरोपी को पकड़ लिए थे लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला. परिजन ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस आरोपित की संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
किसी भी घटना की दें सूचना: बता दें कि महिला सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस अभियान चला रही है. अगर आपके आसपास या किसी महिला, बच्ची और युवती के साथ आपराधिक घटना जैसे छेड़छाड़ और मारपीट की जाती है तो तुंरत पुलिस को सूचना दें. पुलिस की ओर से टोल फ्री नंबर 112 जारी किया गया है. इस नंबर पर 24 घंटे की सुविधा उपलब्द है.
यहां भी शिकायत कर सकते हैं-
स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर- 04424640050 (24x7 उपलब्ध)