किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है. स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घर में अकेले पढ़ रही थी:मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह पीड़िता अपने घर में अकेली पढ़ाई कर रही थी. जबकि उसकी मां अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गई थी. इसी दौरान बगल के रूम में रह रहे एक युवक ने पीड़िता को घर में अकेला पाकर बदसलूकी करते हुए घर में घुस गया. फिर युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा.
आसपास के लोगों ने बचाया: तभी युवती ने किसी तरह अपने आप को आरोपी युवक के चुंगल से खुद को बचाया और बचकर बाहर निकाल आई. बाहर आते ही पीड़िता ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसकी आवाज सुन आसपास के लोग पहुंच गए. जिसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी स्थानीय लोग और अपनी मां को दी.
युवक को पकड़कर पीटा:वहीं, मौके पर पहुंचे लोग ने पहले आरोपी युवक को दबोच लिया. फिर उसकी पिटाई जमकर पिटाई की. बाद में घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को देकर आरोपी को गिरफ्तार करवाया गया. इधर, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.