पटना: राजधानी पटना से सटे सिगोड़ी थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ छेड़खानी करना लफंगों को महंगा पड़ गया. स्थानीय लोगों ने तीनों लफंगों की जमकर पिटाई की. उनकी दो बाइक में आग लगा दी. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ के हाथों से छुड़ाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान घंटों बवाल होता रहा. लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश था.
क्या है घटनाः घटना सिगोड़ी थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि एक लड़की स्कूल से लौट रही थी. एक पुलिया के पास दो बाइक पर सवार तीन मनचले आए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे. जबरदस्ती उसे लेकर पुल के नीचे ले जाने लगे. लड़की के चिल्लाने पर आसपास के गांव के लोग जुट गये. लोगों ने उन लफंगों को पकड़कर जमकर पीटा. कुछ लोगों ने उनकी बाइक में आग लगा दी.