खैरथल.कस्बे में शनिवार को परीक्षा देकर घर लौट रही दलित समाज की छात्राओं के साथ स्कूल के रास्ते में बाइक सवार कुछ युवकों ने बदसलूकी की. उसी स्कूल के छात्रों ने मनचले युवकों की हरकतों का विरोध किया तो मनचले युवकों ने उनकी भी धुनाई कर दी. आसपास के लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी युवक बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. पूरी घटना मौके पर एक ईंट भट्टे के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस ने युवकों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही है. स्कूल प्रबंधन की ओर से मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
पीड़ित दलित छात्राओं ने बताया कि शनिवार को दसवीं बोर्ड की परीक्षा थी. स्कूल से उनका परीक्षा केंद्र करीब 3 किलोमीटर दूर है. परीक्षा के बाद 7 छात्र और 5 छात्राएं सामाजिक विज्ञान का पेपर देने के बाद पैदल घर लौट रहे थे. इसी दौरान बिना नंबर की स्पोर्ट्स बाइक पर दो युवक उनके पीछे आने लगे. युवकों ने छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी की और छेड़छाड़ करने लगे, जिसका विरोध साथ चल रहे छात्रों ने किया. इस पर दोनों युवक छात्रों के साथ भी गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर उन्होंने बेल्ट से छात्रों पर भी हमला कर दिया. हंगामा देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा होने लगे, जिन्हें देख युवक बाइक पर बैठकर भाग गए. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल के पास ईंट भट्टे पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें यह घटना कैद हो गई.