मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या कर दी है. पूरा मामला हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां शादी समारोह में आई 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया. सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गई, घटना को लेकर दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अंतिम संस्कार के बाद सामने आया मामला: बता दें कि मामला तब सामने आया जब किशोरी के पिता ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की. लड़की के पिता ने बताया कि गांव में शादी थी, जिसे देखने मेरी बेटी गई थी. इस दौरान गांव के ही दो युवकों ने उसको अगवा कर लिया. उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को घर में बगल में ही फेंक दिया. परिजनों ने इसे आत्महत्या का मामला मान कर शव का दाह संस्कार कर दिया.
नशे की हालत में युवकों ने खोला पोल: नाबालिग के पिता ने बताया कि नशे की हालत में दुष्कर्म करने के दौरान उसका लड़की की मौत हो जाने की चर्चा दोनों आरोपी अपने पड़ोस के दोस्त से कर रहे थे. वहीं यह बात एक ग्रामीण को पता चली तो उसने लड़की के पिता से जाकर सारी बात बताई. ग्रामीण की बात पर परिजन ने थाने में आवेदन देते हुए दोनों को युवक को नामजद किया.