औरंगाबाद:बिहार केऔरंगाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया है. ओबरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को घर में अकेले देख कर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने दुष्कर्म के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए किशोरी की हत्या भी कर दी. जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी के साथ गांव का ही 20 वर्षीय युवक ने इस दिल दहला देने वाले वारदात को अंजाम दिया है.
नाबालिग को अकेला पाकर घर में घुसा युवक: बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय किशोरी के जब छोटी थी तभी उसके पिता की मौत हो गई थी. उसे और उसके 14 वर्षीय भाई को उसकी मां ने अकेले ही पाल पोसकर बड़ा किया था. अधिकतर घर में बच्चे अकेले ही रहते थे. इसी बात का फायदा उठाकर दुष्कर्मी ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के समय किशोरी का भाई गांव में ही ट्यूशन पढ़ने चला गया था, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी घर में घुस गया.
छत के रास्ते भागा आरोपी: पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. मृतका की मां अपने मायके रोहतास जिले के एक गांव गई हुई थी. इसी दौरान गांव के ही 20 वर्षीय युवक ने घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसके ही दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के भाई ने बताया कि जब वह ट्यूशन पढ़कर वापस घर आया तो देखा कि बहन के कमरा से युवक बाहर निकल रहा है. जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह सिढ़ी के सहारे छत पर चढ़कर नीचे कूद गया. उस जगह पर युवक का चप्पल भी छुट गया है.