छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा के मोहनपुर में सड़क हादसे का शिकार बने पिता पुत्र - road accident in korba - ROAD ACCIDENT IN KORBA

कोरबा के मोहनपुर एरिया में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से जा टकराई. हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे. घटना में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकी पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रुप से घायल पिता को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

road accident in mohanpur
बेटे की मौत पिता की हालत गंभीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 21, 2024, 6:04 PM IST

कोरबा:मोहनपुर में बाइक पर जा रहे पिता पुत्र सड़क हादसे का शिकार बन गए. हादसा उस वक्त हुआ जब वो सुतर्रा की ओर जाने के लिए यू टर्न लेना चाहते थे. लेकिन बाइक यू टर्न नहीं ले सकी और उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में बेटे रवि महंत की मौत हो गई जबकी पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित परिवार भंवरखोल का रहने वाला है.

बेटे की मौत पिता की हालत गंभीर (ETV Bharat)

सड़क हादसे में बेटे की मौत पिता की हालत गंभीर:मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बाइक टर्न लेने के दौरान वहां रखे डिवाइडर से टकरा गई. टर्न के पास डिवाइडर लगाकर रोड को ब्लॉक किया गया था. टक्कर इतनी जोरदार थी को युवक रवि महंत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आस पास के लोगों ने तुरंत 108 को फोन पर घटना की सूचना दी. 108 की मदद से तुरंत गंभीर रुप से घायल पिता को अस्पताल भेजा गया. बुजुर्ग पिता को सिर में गंभीर चोटें आई है. घायल सगुन महंत की जांच के बाद उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने निजी अस्पताल में रेफर कर दिया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला:घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने हादसे से जुड़े तथ्यों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों से पुलिस भी परेशान है. ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट पहनने की सलाह देती है. लोग अगर हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाएं तो कुछ हद तक हादसों पर लगाम जरुर लग सकती है.

गोल्डन बुक में दर्ज हुआ रायपुर पुलिस का नाम, एक दिन में बांटे थे 15 हजार हेलमेट
'हर हेड हेलमेट' अभियान के तहत बाइक चालकों को दिया जा रहा निशुल्क हेलमेट
SPECIAL: 'हर हेड हेलमेट' अभियान की सफलता पर सवाल !



ABOUT THE AUTHOR

...view details