सोनीपत:हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और बीजेपी-कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जहां बीजेपी की पहली लिस्ट सामने आने के बाद बगावत के सुर भी तेज हो गए हैं. तो कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. बीजेपी पार्टी के नेता मोहनलाल बड़ौली और प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी पार्टी में कोई भी बगावत नहीं है. सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने पहली लिस्ट में ही अपराधी जेल में बैठे हुए लोगों को टिकट दी है.
'कांग्रेस ने अपराधियों की दी टिकट': विधानसभा चुनाव में सियासी नेताओं की जुबानी जंग लगातार जारी है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में जिन लोगों के नाम है, उनमें अपराधी और जेल में बैठे हुए आरोपियों को टिकट दी गई है. कांग्रेस ने आपराधिक प्रवर्ति के लोगों को टिकट दी है. पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर कहा कि सभी पार्टियों में बहुत ज्यादा खिलाड़ी पहले ही काम कर रहे हैं. किसी एक खिलाड़ी पर कोई भी प्रतिक्रिया देना गलत है. कांग्रेस पार्टी नहीं, बल्कि तीसरी बार फिर बीजेपी पार्टी प्रदेश में बहुमत से सरकार बनाएगी.