उज्जैन: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के संदीपनी आश्रम में पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की और महाआरती में भी शामिल हुए. विधिवत पूजा अर्चना भगवान श्री कृष्ण की शिक्षास्थली के आश्रम के पुजारी पंडित रूपम व्यास द्वारा कराई गई. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने भजन भी गुनगुनाए. वहीं पुलिस बैंड द्वारा सुमधुर कृष्ण भजनों की प्रस्तुति भी दी गई. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं.
सीएम ने दी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री की मंशानुरूप प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया. पत्नी के साथ श्री कृष्ण मित्र विंदा मंदिर पर पहुंचे सीएम ने भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. वही रात्रि में भगवान के जन्म के बाद सीएम ने द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए. दर्शन के पश्चात उन्होंने शहरवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी व मंदिर के बाहर उनका अभिवादन किया.
ये भी पढ़ें: |