नर्मादपुरम:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नया साल मानने के लिए दो दिन के निजी प्रवास पर नर्मदापुरम पहुंचे है. जहां मंगलवार 31 दिसंबर 2024 को उन्होंने परिवार के साथ नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में परिवार के साथ जंगल सफारी का रोमांच उठाया. इसके बाद देर रात वह नर्मदापुरम के हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंचे. सीएम परिवार के साथ पचमढ़ी में रात गुजारने के बाद बुधवार सुबह यानि 1 जनवरी 2025 को भ्रमण पर निकले.
पचमढ़ी दौरे पर सीएम मोहन
पचमढ़ी में मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ एमपी सिल्क फेडरेशन रेशम केंद्र का भ्रमण किया. यहां स्थित रेशम से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. जिसके बाद उन्होंने सतपुड़ा पर्वत की चौरागढ़ पहाड़ी पर स्थित बड़ा महादेव के पत्नी संग दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इस बात की जानकारी सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर भी शेयर की है.
एमपी सिल्क फेडरेशन को देखा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा की "आज पचमढ़ी में "प्राकृत - The Gift Of Nature" की प्राकृतिक रेशमी वस्त्रों की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शनी का अवलोकन कर वस्त्रों की जानकारी प्राप्त की. मध्य प्रदेश में पचमढ़ी जहां अप्रतिम सुंदरता और पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है. वहीं यहां के वस्त्र भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. इस अनूठी प्रदर्शनी के लिए एमपी सिल्क फेडरेशन की पूरी टीम को शुभकामनाएं."
पत्नी संग महादेव के किए दर्शन-पूजन
इसके साथ ही सतपुड़ा पर्वत स्थित चौरागढ में पूजा-अर्चना की. सीएम ने इन तस्वीरों को भी सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा की हर हर महादेव सतपुड़ा पर्वत की चौरागढ़ पहाड़ी पर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में स्थित बड़ा महादेव गुफा मंदिर में सपत्नीक दर्शन-पूजन से मन अभिभूत है. पहाड़ी पर स्थित मंदिर में एक गुफा है, जो बहुत ही प्राचीन और आकर्षक है. मंदिर के बारे में अनेकों पौराणिक कथाओं में वर्णन मिलता है. देवाधिदेव महादेव की कृपा प्रदेशवासियों पर बरसती रहे, सबके जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति का वास हो, यही मंगल कामना करता हूं."