अशोकनगर: जन्माष्टमी के मौके पर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव चंदेरी पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बुनकर पार्क पहुंचकर बुनकरों का हाल जाना. बाद में सीएम लक्ष्मण मंदिर पहुंचे और वहां पूजा की. चंदेरी में सीएम मोहन ने रोड शो के जरिए स्थानीय लोगों का अभिवादन किया.
बुनकर पार्क पहुंचकर जाना बुनकरों का हाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को चंदेरी पहुंचे. जहां चंदेरी किला कोठी पर हेलीकॉप्टर से उतरकर सीधे बुनकर पार्क पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने बुनकर पार्क में कार्य कर रहे बुनकरों से चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने हथकरघा (हैंडलूम) चलाना भी बुनकरों से सीखा. तस्वीरों को सोशल मीडिया X पर शेयर करते हुए सीएम ने लिखा 'हाथ से साड़ियां बनाने के लिए प्रसिद्ध, ऐतिहासिक एवं पुरातन नगरी चंदेरी में आज हैंडलूम पार्क का अवलोकन कर चंदेरी साड़ियों के बुनकरों से संवाद किया. चंदेरी साड़ियों का ताना-बाना बुनने वाले ये बुनकर परंपरागत कला को सहेजते हुए आधुनिक तकनीक के साथ कदमताल भी कर रहे हैं और अपनी साड़ियों की चमक से दुनिया को चंदेरी की ओर आकर्षित कर रहे हैं.'
रोड शो के बाद लक्ष्मण मंदिर पहुंचे सीएम
चंदेरी में मुख्यमंत्री रथ पर सवार होकर रोड शो के लिए निकले. इस दौरान शहर के लोगों ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया. उन्होंने रथ से ही हाथ जोड़ एवं पुष्प वर्षा कर लोगों का अभिवादन किया. लगभग 1 किलोमीटर तक मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो चला. जहां जगह-जगह नगर के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव चंदेरी शहर के बीच स्थित प्राचीन भगवान लक्ष्मण मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर पहुंचकर उन्होंने मंदिर में भगवान शेषनाग की विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद मोहन यादव नवीन गल्ला मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित किया.