मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंहस्थ के लिए तैयार उज्जैन, डबल स्पीड से तैयारियां, मोहन यादव बोले- सिंहस्थ राष्ट्र के लिए गौरव का विषय - Mohan Yadav Reached Ujjain - MOHAN YADAV REACHED UJJAIN

उज्जैन के विक्रम शोधपीठ में सिंहस्थ 2028 को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संघ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान बताया कि सिंहस्थ का कार्यक्रम कैसे संपन्न होगा.

MOHAN YADAV REACHED UJJAIN
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समाजसेवी को दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 10:20 AM IST

उज्जैन: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन के विक्रम शोधपीठ की बैठक में शामिल हुए. यहां सिंहस्थ 2028 को लेकर मालवा प्रांत प्रचारक राजमोहन सिंह और पारस गहलोत सहित संघ के कई पदाधिकारी से चर्चा की. विशेष तौर पर सहस्थ में होने वाले मुख्य कार्यों पर चर्चा की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि "सिंहस्थ का पर्व प्रदेश और राष्ट्र का गौरव है. सिंहस्थ के सभी काम अच्छे से हो और इसकी मॉनिटरिंग अच्छे से हो सके इसलिए जल्द काम शुरू किए जाएंगे." इसके बाद मुख्यमंत्री ने समाजसेवी स्वर्गीय नंदकिशोर पांचाल के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी.

सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर की चर्चा (ETV Bharat)

सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

इंदौर में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बाय रोड उज्जैन पहुंचे. यहां विक्रम शोधपीठ में सिहस्थ 2028 के महापर्व को लेकर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री शामिल हुए. जिसमें संघ के मालवा प्रांत के राजमोहन सिंह और पारस गहलोत, राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया और महापौर मुकेश टटवाल सहित शहर के कई समाजसेवी उपस्थित थे. इस बैठक में साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ को लेकर रणनीति बनाई गई. साथ शहर की सड़क, शिप्रा के घाट पुल और पुलिया के काम की गुणवत्ता को लेकर भी चर्चा की गई.

सिंहस्थ राष्ट के गौरव का विषय

इस बैठक में डॉ. मोहन यादवने कहा कि "सिहस्थ का आयोजन प्रदेश और राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है. उज्जैन में होने से इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. सिंहस्थ के कार्यों को लेकर सभी से चर्चा की है. करीब 3 से 4 साल काम चलेंगे, जिसकी मॉनिटरिंग को लेकर चर्चा की गई है. कई काम तो शुरू भी हो गए हैं. जल्द ही सभी कामों की शुरुआत की जाएगी. जिसका खाका हमारी सरकार ने तैयार कर लिया है."

यहां पढ़ें...

मोहन यादव सरकार से जागी कर्मचारियों की उम्मीद, बिना प्रमोशन नहीं होगा कोई रिटायर्ड

बंजारा समाज को सौगातें, प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त में तैयारी कराएगी सरकार, ये सुविधाएं भी देने का ऐलान

मुख्यमंत्री ने मृत कांग्रेस नेता को दी श्रद्धांजिल

सीएम मोहन यादव रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव और पूर्व शहर अध्यक्ष स्व. अमित (राम) शर्मा के नीलगंगा स्थित निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने यहां मृतक अमित शर्मा के परिवार से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ अमित शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजिल दी. सीएम ने अमित शर्मा के पिता व पूर्व पार्षद आलोक शर्मा से मिलकर ढांढस बंधाया. इसके बाद मोहन यादव ने गीता कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचकर समाजसेवी स्वर्गीय नंदकिशोर पांंचाल को श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details