इंदौर:मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के अधिकारियों की गुजरात यात्रा के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश में भी गुजरात के विकास मॉडल को लागू करने की तैयारी हो गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुजरात की तर्ज पर ही भोपाल के बीआरटीएस कॉरिडोर के बाद इंदौर के बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने की घोषणा की है. माना जा रहा है कि बीआरटीएस कॉरिडोर हटाए जाने के बाद इंदौर के ट्रैफिक में सुधार होगा.
इंदौर में हट सकता है BRTS कॉरिडोर
दरअसल, आज सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कहा 'मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए जहां भी जाना पड़े, हम जाते हैं. गुजरात हमसे कई मामलों में आगे है. कई सारी नीतियां उनकी अच्छी है. उन नीतियों को जानने के लिए हम अधिकारियों के साथ गए थे. गुजरात में यातायात सुधार के लिए बीआरटीएस कॉरिडोर हटाए गए हैं. भोपाल में जैसे बीआरटीएस हटाया गया है. वहां पर बीआरटीएस के हटने से यातायात में सुविधा मिली है.'
- शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में डीएपी के लिए मची हाहाकार, किसानों में चले लात-घूंसे
- नर्मदापुरम में होगा इन्वेस्टर समिट, मंत्री राकेश सिंह ने तैयारियों का लिया जायजा